नगर परिषद का साधारण सम्मेलन में बनाई नगर विकास कार्यों की रूपरेखा

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला नगर परिषद् थांदला का साधारण सम्मेलन नगर परिषद् कार्यालय सभाकक्ष में आहुत किया गया है। बैठक के एजेंडा में वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु तैयार किये गये अनुमानित बजट की स्वीकृति पर चर्चा विचार किया गया। जिसमेें काली मगरी में निकाय स्वामित्व के ट्रेंचिंग ग्राउंड के समीप 5 लाख लीटर क्षमता का ओव्हरहेड टैंक निर्माण कार्य पर चर्चा कर सर्वानुमति से निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई। उक्त टैंक निर्माण से नगर की पेयजल व्यवस्था को ओर भी अधिक बेहतर किया जा सकेगा व काली मगरी की ऊंचाई पर पर टंैक निर्माण होने से बिना मोटर के जल प्रदाय किया जा सकेगा। नप अध्यक्ष बंटी डामोर एवं सीएमओ अशोक चौहान ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नए वित्तीय वर्ष में किसी भी प्रकार का नया कर या किसी कर में बढ़ोतरी न करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में नप अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, सीएमओ अशोक चौहान समेत पार्षदगण एल्डरमैन, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।