सूर्य नमस्कार कर किया स्वामी विवेकानंदजी का किया स्मरण

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस के अवसर पर शाउमावि खट्टाली शासकीय कन्या हाई स्कूल खट्टाली, शासकीय कन्या मीडिल स्कूल खट्टाली में सूर्य नमस्कार सुबह 9.30 बजे राष्ट्रीय गीत से शुरुआत की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के संदेश को टीवी के द्वारा सीधा प्रसारण बच्चों को दिखाया गया। साथ ही सूर्य नमस्कार की 12 मुद्रा एवं अन्य प्राणायाम जैसे अनुलोम प्रतिलोम, कपालभाती, भ्रामरी आदि कराए गए। जिनके लाभ भी बताए गए, जिसमे प्रायमरी, मीडिल एवं हायर सेकंडरी के सभी बच्चे शामिल हुए। समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। युवा दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। योग सीखने हेतु समस्त स्कूली छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया। छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय से अवगत कराया गया एवं उन्हें बताया गया कि योग करने से हमारा शरीर हमेशा तंदुरुस्त रहता है एवं हमारी मानसिक स्थिति भी मजबूत हो जाती हैं। नित्य प्राणायाम करने से हमें कई बीमारियों से मुक्ति भी मिलती है योग एसी क्रिया है जिसे करने मात्र से हमारे मन को शांति की अनुभूति मिलती है।यह विचार संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रवीण प्रजापत द्वारा अपने वक्तव्य में दिए गए साथ ही स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखें। तत्पश्चात स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार में समस्त स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक विजय वर्मा, इंदरसिंह सालवी, जगदीश परवाल, हेमन्त सोनी, दौलत चौहान, मनोज लढ्ढा, अजयसिंह गड़रिया, मुकेन्द्र निंगवाल, प्रदीप पवारए राजेन्द्र चमका, श्रीमती कनेश, गीता कुशवाह, दमयन्ती भट्ट, भारतसिंह मसानिया,गंभीर भिंडे, भिंडे, नीतू दुबे, सोनम परवाल, प्रमोद शर्मा, संजय परवाल, विनोद परवाल, दिलीप कनेश व समीपस्थ शालाओं से भी प्राथमिक शिक्षकों में विजय डावर आदि शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.