आलीराजपुर। प्रदेश के सिवनी में मंगलवार को गोमांस तस्करी के शक में 3 आदिवासियों को लाठियों से जमकर पीटा गया इसमें दो आदिवासी लोगों की दुखद मौत हो गई। सिवनी जिले के बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने आरोप लगाया है कि आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता है। विधायक मुकेश पटेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा और उसके अनुषांगिक संगठन आदिवासी समाज के इन युवकों की हत्या में कथित रूप से शामिल है। इस संपूर्ण मामले की सीबीआई और उच्च स्तरीय जांच आयोग से निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
