सिल्लक 4 लाख 20 हजार रुपए बैंक में जमा न करते हुए लेकर भाग गए बड़ौदा, पुलिस की तत्काल कार्रवाई में सलाखों के पीछे

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर
विगत 21 अगस्त को पेट्रोल पंप की सिल्लक जमा न करते हुए आरोपी रुपए लेकर गुजरात के बड़ौदा भाग जाने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गुजरात के बड़ौदा में हिरासत में लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बखतगढ़ की चौकी छकतला में फरियादी सुरेश पिता रामू डावर द्वारा सूचना दी गई कि घटना 21 अगस्त को पेट्रोल पंप में कार्य करने वाले कमल पिता रूपसिंह को बैंक में नकदी चार लाख पचास हजार रुपए नर्मदा बैंक में जमा कराने हेतु दिए थे जो कमल द्वारा उक्त नकदी बैंक में जमा न कराते हुए वापस पेट्रोल पंप पर भी नहीं लौटाए जिस पर तलाश करते वह उसके घर पर नहीं मिला तथा फोन भी नहीं उठा रहा था। उक्त घटना की फरियादी द्वारा रिपोर्ट पर से थाना बखतगढ में अपराध 116/2018 धारा 407 भादवि का दर्ज किया जाकर आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक अनसिंह भाबर व उनके अधीनस्थ टीम गठित की गई। बखतगढ़ पुलिस की टीम के द्वारा पतारसी के दौरान आरोपी कमल एवं उसके एक अन्य साथी रूपेंद्र पिता छतरसिंह के द्वारा उक्त रूपये लेकर बडौदा गुजरात भाग जाने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा बडौदा से उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी 4 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए जाने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक अनसिंह भाबर के नेतृत्व में टीम के अन्य सदस्य सउनि सुकायला सोलंकी, प्रआर 116 सुदीप, आर 452 विनोद, आर 65 विशाल एवं आर 309 विजय की सराहनीय भूमिका के लिए विभागीय प्रकिया अनुसार पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।