सात साल से फरार इनामी स्थाई वारंटी पुलिस गिरफ्त में

0

रितेश गुप्ता, थांदला
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान चल रहा है इसी के तारतम्य में एसडीओपी मनोहर गवली के मार्गदर्शन थाना प्रभारी अनिल बामणिया, उपनिरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी,उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक अमित,आरक्षक प्रकाश, राहुल, सोहन,चंद्रभान सिंह ,अनिल, पहाड़ सिंह,महिला आरक्षक प्रिया के स्थाई वारंटी ओं की तलाश हेतु थाने से रवाना होकर थाना थांदला के इनामी स्थाई वारंटी 7 साल से फरार आरोपी दीवान पिता भुर्जी मुनिया उम्र 30 साल निवासी रूनखेड़ा में तलाश की गई किंतु वह उसके निवास पर नहीं मिला। बाद उसकी तलाश करने के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली की स्थाई वारंटी दीवान पिता भूरजी गुजरात जाने के लिए थांदला बस स्टैंड पर बस के इंतजार में खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर हमरा फोर्स के थांदला बस स्टैंड पहुंचे जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम दीवान पिता भुरजी मुनिया उम्र 24 साल निवासी रूनखेड़ा का होना बताया जिसे गवाह रमेश पिता वहलिंग सिंघाडिय़ा एवं संतोष पिता भावचंद डामोर निवासी रूंडिपाडा के समक्ष गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दीवान पिता भुर्जि निवासी रुनखेड़ा को थाना थांदला पर दो स्थाई वारंट है जो अपराध क्रमांक 547/14 एवं अपराध क्रमांक 27/15 है जिसका विशेष न्यायालय झाबुआ के प्रकरण क्रमांक 105/2015 धारा 382 394 भादवि प्रकरण क्रमांक 106/2015 धारा 392 भादवि के हैं जिस पर एसपी द्वारा स्थाई वारंटी पर इनाम घोषित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.