2008 में तन्मय सोनी की सोने चांदी की दुकान में डकैती करने वाला आरोपी गिरफ्तार

May

रितेश गुप्ता, थांदला
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान चल रहा है। इसी तारतम्य में एसडीओपी गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थांदला अनिल बामणिया, उपनिरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी,उप निरीक्षक सुनीता चौहान, प्रधान आरक्षक अशोक, प्रधान आरक्षक अमित, आरक्षक प्रकाश,चंद्रभान सिंह एराहुल सोहन,अनिल, पहाड़ सिंह,महिला आरक्षक प्रिया के स्थाई वारंटीओं की तलाश हेतु थाने से रवाना होकर थाना थांदला के इनामी फरारी स्थाई वारंटी दिनेश पिता बदिया वसुनिया उम्र 33 साल ग्राम झायडा में की गई ।किंतु वह उसके निवास पर नहीं मिला बाद रोड गश्त करते हुए कस्बा थांदला आए मुखबिर द्वारा सूचना मिली के स्थाई वारंटी दिनेश पिता बदिया निवासी झायड़ा का थांदला बस स्टैंड पर बस के इंतजार में खड़ा है तब हमाराह फोर्स के थांदला बस स्टैंड पहुंचे जहां एक व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताई गई हुलिया का खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछते अपना नाम दिनेश पिता बदिया वसुनिया ग्राम झायड़ा थाना कल्याणपुरा का रहने वाला बताया जो स्थाई फरारी वारंटी होने से उपस्थित पंचानो के समक्ष गिरफ्तार किया बाद थाने लाए आरोपी ने वर्ष 2008 में थांदला कस्बा निवासी तन्मय सोनी कि सोने चांदी की दुकान में पत्थरों से मारपीट कर दुकान में सोने चांदी के जेवर लूट कर साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया था जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसका न्यायालय द्वारा स्थाई फरारी वारंट जारी किया गया था आरोपी दिनेश पिता बदीया वसुनिया निवासी झायड़ा 13 वर्षों से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो थांदला के अपराध क्रमांक 116/2008 धारा 395,397 आईपीसी का आरोपी है जो अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय थांदला के प्रकरण क्रमांक 630/2008धारा 395,397भादवि जिस पर एसपी झाबुआ द्वारा स्थाई वारंटी पर इनाम घोषित है जो टीम को उत्साहवर्धन हेतु पृथक से दिया जाएगा