सात दिवसीय भागवत कथा कल से : पंडित शिवगुरु शर्मा के मुखारबिंद से प्रतिदिन शाम 6 से 9 बजे तक चलेगी भागवत कथा

- Advertisement -


पियुष चंदेल, अलीराजपुर
अलीराजपुर के स्थानीय पंचेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक होने वाली विशाल सर्वपितृमोक्ष भागवत कथा आज से प्रारंभ होगी। व्यासपीठ से पं.शिवगुरु शर्मा, उन्हेल उज्जैन अपने मुखारबिंद से भक्तों को प्रतिदिन शाम 6 से 9 बजे तक भागवत कथा का रसपान करवाएंगे। वहीं 28 दिसंबर को शाम 4 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर से पंचेश्वर मंदिर तक कलशयात्रा डीजे की धुन पर निकाली जाएगी जिसमें महिलाएं लाल चुनरी तथा पुरुष श्वेत वस्त्र में चलेंगे। वहीं पंडित शिवगुरु शर्मा भी वाहन में मौजूद रहेंगे। इस दौरान नीम चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहे पर भव्य स्वागत कर स्वल्पहार किया जाएगा। कथा का उद्देश्य सर्वपितृपक्ष मोक्ष होने पर पंडाल व मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमा महेंद्र गुप्ता एवं सुमित चंद्रकांत पाठक के साथ प्रतिदिन महासम्मेलन महिला मंडल शिव विवाह के आयोजन एवं जानकी परिवार एवं ध्रुव प्रहलाद, ब्राह्मण समाज, गोवर्धनलीला, हरसोला समाज, कृष्ण जन्मोत्सव, रुकमणी विवाह, राठौड़ समाज, वैष्णव पोरवाल समाज के यजमान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रसादी नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल, नववर्ष प्रसाद हरीशचंद गुप्ता की ओर से रहेगी।

)