सातवें वेतनमान के प्रथम किश्त के भुगतान में  प्रदेश में अलीराजपुर जिले का सोण्डवा विकासखंड रहा प्रथम, प्रांतीय शिक्षक संघ ने अधिकारियों का किया स्वागत

0

योगेन्द्र राठौड @ सोंडवा
==============

लंबे इंतजार के  पश्चात जब ट्राइबल विभाग ने अध्यापकों  के सातवें वेतनमान के भुगतान के आदेश 11 नवंबर को जारी किए उसके तुरंत बाद जिले का प्रांतीय शिक्षक संघ सक्रिय हुआ | कलेक्टरमनोज पुष्प जी के मार्गदर्शन में,  अनुविभागीय अधिकारी व प्रभारी ddo खंड शिक्षा कार्यालय सोंडवा की त्वरित  कार्यवाही के चलते प्रांतीय शिक्षक संघ  का प्रतिनिधिमंडल  अध्यक्ष राजेश आर वाघेला के नेतृत्व में सहायक आयुक्त  जानकी यादव एवं सोंडवा विकासखंड के  Beo  रामानुज शर्मा से मिलकर आवेदन सौंपा व शीघ्र भुगतान  की मांग की थी |

उसी के परिणाम स्वरूप  आज मध्य प्रदेश में सबसे पहले सातवें वेतनमान की प्रथम किस्त का भुगतान अलीराजपुर जिले के सोण्डवा  विकासखंड के अट्ठा ,छकतला,सोंडवा, कुण्डवाट, मथवाड़आदी संकुलो का भुगतान किया गया इसके पश्चात अन्य संकुल के भी भुगतान की पूर्ण रूप  से तैयारी है निश्चित ही यह सोंडवा Beo रामानुज शर्मा एवं उनकी टीम की सक्रियता का परिणाम है जो कि प्रदेश में सबसे पहले ट्राइबल विभाग के सातवें वेतनमान की प्रथम किस्त का भुगतान हुआ है| प्रदेश में सबसे पहले  प्रथम क़िस्त के भुगतान  पर प्रांतीय  शिक्षक संघ ने अनुविभागीय अधिकारी व प्रभारी DDO खंड शिक्षा कार्यालय सोंडवा  देवकीनंदसिंह beo  शर्मा , कार्यालय कर्मचारी योगेंद्र गोड़  वीरेंद्र चौहान एवं उनकी पूरी टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए पुष्पमाला से स्वागत कर मुंह मीठा किया| इस अवसर पर sdm देवकी नंदन सिंह एवं बीईओ  शर्मा ने  कर्मचारी हित में हमेशा तत्पर रहने की बात कही  संघ अध्यक्ष वाघेला ने कहा अन्य विकास खण्ड beo एवं संकुल प्राचार्य से  आशा रखते है कि वह भी शीघ्र ही सातवें वेतनमान की किस्त का भुगतान कर समय पर कर्मचारियों को लाभ देगे l इसके साथ ही सोंडवा प्रभारी संकुल प्राचार्य  गिरधारी राठौर सहित अट्ठा , छकतला, कुंडवाट ,मथवाड़ के संकुल प्राचार्य का भी आभार व्यक्त किया कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल में कलसिंह डावर दिलीप सोधिया,  सुरेश अवास्या ,सुरला सस्तिया, रामनारायण मंडलोई, सुनीलअजनावदिया,अंतर कनेश सीमा खरत, कुँवरसिंह आदी उपस्थित थेl

Leave A Reply

Your email address will not be published.