साज रंग के स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में हुई देशभक्ति गीत-नृत्य प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बांधा समां

0

विपुल पंचाल, झाबुआ

झाबुआ जिला मुख्यालय पर जिले की सामाजिक सांस्कृतिक संस्था साज़ रँग झाबुआ द्वारा स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्षानुसार युवाओ में देशभक्ति की भावनाओं को जागृत करने के उद्देश्य से 15 अगस्त के उपरांत आने वाले रविवार को देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन स्थानिय पुलिस लाइन्स के सामुदायिक भवन में किया गया संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश पटेल ने बताया कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के अतिरिक्त्त अलीराजपु, धार जिले के कुल 42 प्रतियोगियों ने हिस्सा लेकर देशभक्ति से ओतप्रोत गीत व नृत्य की प्रस्तुतियां दी व हॉल में माहौल को देशभक्ति से सरोबार कर दिया । संस्था के सचिव दर्शन शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियो के उत्साह को देखते हुए 5 निर्णायको को प्रतियोगिता में निर्णय करने की जिम्मेदारी दी गयी थी निर्णायक की पैनल में सर्व महेंद्र खुराना, मनीष व्यास, डॉ सेलेक्सी वर्मा मेघनगर, डॉ शैलू बाबेल, व  प्रियंका व्यास ने प्रतियोगिता का शुभारंभ मा सरस्वती के सम्मुख दिप प्रज्ज्वलित कर किया और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर में भाग ले रहे प्रत्येक प्रतियोगि को उनकी विधाओ की भिन्न कसौटियों पर कस कर निर्णय किया । प्रतियोगिता के प्रभारी आलोक रावत ने बताया कि इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिले के पुलिस कप्तान एमसी जैन, व्यापारी संघ झाबुआ के नीरज सिंह, रोटरी क्लब मेन के डायरेक्टर व अभिभाषक उमंग सक्सेना, रोटरी क्लब आज़ाद के अजय रामावत, अतिशय देशलहरा, साज़ रंग झाबुआ के संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय उपस्थित थे जिनके कर कमलों से साज़ रंग झाबुआ में  3 सितम्बर से मप्र नाट्य विद्यालय भोपाल के संस्था व जिले के रंगकर्मी शैलेन्द्र मन्डोड की 50 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करने के साथ ही देशभक्ति गीत व नृत्य की प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर संस्था के कबीर राठौर यग्नेश मालवीय ने कार्यक्रम के बीच मे संस्था की ओर से प्रस्तुति दी । संस्था के देवेंद्र कहार ने बताया कि प्रस्तुतयो के बीच बीच मे सभी निर्णायको ने मंच से प्रतियोगियो को आवश्यक टिप्स देने के साथ ही प्रस्तुतियां दी महेंद्र खुराना ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलजी को उनकी कविता के माध्यम से श्रद्धा पुष्प अर्पित किए वही मेघनगर के डॉ सेलेक्सी वर्मा ने अपने देशभक्ति गीत व मोहम्मद रफी के गीतों से समां बांध दिया । पुलिस अधीक्षक ने संस्था सकाज़ रंग को ऐसे देशक्ति की भवनाए बनाये रखने के लिए युवाओ में देशक्ति का जोश भरने और उनकी कला के प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करने के लिए साधुवाद दिया व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह ने साज़ रंग झबुआ और सभी प्रतियोगियो को प्रतियोगिता में भाग लेनें के लिए बधाई दी और कहा कि आनेवाले वर्ष में और भी ताकत से जिले प्रदेश व राष्ट्रीय पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना अपने माता पिता और जिले को गौरवान्वित करे और संस्था को उनके आयोजनों के लिए हर संभव मदद हेतु आश्वासन दिया रोटरी क्लब झबुआ मैन के उमंग सक्सेना ने कहा मैं पूरे दिन से आयोजन को देख रहा हूं इस आयोजन के स्तर के अनुसार ही प्रतियोगियो को पाकर प्रसन्ता हुई आयोजकों को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन देता हूं संस्था के पीयूष पटेल और मुकेश बुंदेला ने बताया कि एकल गीत में बबलू संगीत विद्यालय झाबुआ के अंशुमान सिंह राठौर प्रथम अलिराजपुर के सचिन चौहान द्वितीय, समूह गान में प्रथम विपिन डाबी अरविंद चौहान केशव इंटरनेशनल द्वितीय, एकल नृत्य में कु गौरी बारिया प्रथम व अर्जित जैन जैन पब्लिक स्कूल झाबुआ द्वितीय, समूह नृत्य में प्रथम केशव इंटरनेशनल प्रथम व श्रुति व स्वरा कोठारी ग्रुप जैन पब्लिक पब्लिक स्कूल झाबुआ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओं को अमन इलेक्ट्रॉनिक्स झबुआ की ओर से व निर्णयको को उमंग सक्सेना की ओर स्मृति चिन्ह अथितियों के हाथों से वितरित किये गए।अंत मे संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र मालविय ने उपस्थि अतिथियों निर्णयको प्रतिभागियों उनके अभिभावकों और उपस्थित दर्शको का आभार माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.