सागरवंशीय माली समाज ने गाय गौहरी का पर्व धूमधाम से मनाया

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

सागरवंशीय माली समाज द्वारा प्रतिवर्ष परम्परानुसार इस वर्ष भी गाय गौहरी एवं पड़वा का पर्व दीपावली के दूसरे दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड जिला मीडिया प्रभारी संजय गेहलोद माली ने जानकारी देते हुए बताया की माली समाजजन के द्वारा माली समाज धर्मशाला से गाय माता को तैयार कर परिवार की महिला द्वारा गाय माता के पैर छु कर एवं गाय माता की पूजा अचर्ना कर गायों को पटाखों व ढोल ढमाकों से बड़खाते हुवे माली समाज धर्मशाला से शोभायात्रा के रूप में पैरों में पटाखे फोड़ते हुए नगर के प्रमुख मार्ग मस्जिद मोहल्ला, बस स्टैंड,
नीम चौक पहुंच कर मन्नतधारी भक्तो के ऊपर से गाय माता को निकाला गया। कहा जाता है, कि जो कोई मन्नत लेता है, उस का हर इच्छित काम सफल होता है। मन्नतधारी को लेटाया जाता है, जिन के ऊपर से गाय माता निकलती है, फिर मन्नतधारी को समाजजन गले लगाकर बधाई देते है। इस परंपरा के पश्चात गाय माता को पुनः पटाखों से बड़खाते हुवे माली समाज धर्मशाला में लाया गया। शोभायात्रा का समापन सौरवा नाका पर किया गया तथा सभी समाजजनो ने अपने अपने घरों की ओर प्रस्थान किया।
इस आयोजन को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है। उक्त कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष मधु मोहन माली, माली समाज मुखिया रतनलाल माली, शांतिलाल माली, स्वामीनारायन माली, सन्तोष माली, प्रितेश माली, रामनारायण माली, अनिल माली व समस्त माली समाजजन उपस्थित थे ।
पुलिस प्रशासन का व्यवस्था में बहुत अच्छा सहयोग रहा जिसका का आभार शांतिलाल माली ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.