साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना महोत्सव में आज होगी मयूरी ग्रुप की नृत्य संध्या

0

जितेंद्र वाणी-राज, नानपुर –

खण्डवा बड़ौदा हाइवे पर साईधाम परिसर में बने साई मन्दिर का तीसरा स्थापना उत्सव 14 से 16 जुलाई तक तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा । समिति प्रमुख प्रदीप क्षीरसागर एवं देवेंद्र वाणी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार आयोजन के आरंम्भ में 14 जुलाई रविवार को विविध धार्मिक अनुष्ठान प्रातः 5 बजे से आरम्भ होंगे ।रात्रि आठ बजे से नृत्य सन्ध्या में राष्ट्र गौरव से सम्मानित एक पेर पर विभिन्न नृत्य कला की प्रस्तुति देने वाली मालवा की मयूरी ग्रुप के साथ मालवा ललित कला सांस्कृतिक संगठन इंदौर की अनवरत मंचीय प्रस्तुति होगी । जिसमे राधा कृष्ण रास , शिव तांडव , घुमर नृत्य , मयूर नृत्य , साई लीला , आदिवासी ,राजस्थानी, नागिन, गुजराती नृत्य की समूह वार दो दर्जन कलाकार अपनी श्रेष्ठतम प्रस्तुति देंगे । 15 जुलाई को प्रातः से अभिषेक ,अनुष्ठान के साथ रात्रि आठ बजे से आमंत्रित कलाकारों द्वारा भजन संध्या व गरबा रास का आयोजन होगा ।वहीं गुरुपूर्णिमा पर बाबा की स्थापना पर प्रातः से ही कांकड़ आरती ,अभिषेक, यज्ञ व पूर्णाहुति-आरती उपरांत 9 बजे गांधी चौराहे पर बने छोटे साई मन्दिर से ग्राम के प्रमुख मार्ग से साई पालकी व शोभायात्रा निकाली जाएगी । जिसमें ढ़ोल बाजे , बैंड डीजे के साथ अनेक सन्तो, व विद्वानों के संग पालकी यात्रा में पारम्परिक नृत्य दल, आतिशबाजी, मिकी माउस , बग्घी , घोड़े व रथ सम्मिलित होगा ।
दोपहर बारह बजे बड़े साई मन्दिर पर शोभायात्रा के समापन के साथ महाआरती व छप्पनभोग प्रसादी का वितरण किया जायेगा ।उसके बाद विशाल भंडारा होगा जो अनवरत चार बजे तक जारी रहेगा ।
भण्डारा के यजमान भदु भाई पचाया पूर्व जनपद अध्यक्ष कट्ठीवाड़ा सहित विधायक मुकेश पटेल, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान , जिला परिषद अध्यक्ष अनिता चौहान , जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल , जिला भाजपा अध्यक्ष किशोर शाह सहित अलीराजपुर ,जोबट ,भाबरा,कुक्षी साई समिति के सदस्य व क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ हजारों साई भक्त उक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
साई सेवा समिति ने वृहद स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर समितियां गठित कर जिम्मेदारी दी है ।जिसमें ब्राम्हण समाज , प्रजापत, वाणी ,राठौड़ , आदिवासी ,सेन , माहेश्वरी, जेन ,माली समाज आदि संस्थाओं ,संगठन को भी जिम्मेदारी दी है ।पूरे ग्राम को तोरण द्वार ओर विभिन चोराहो पर पण्डाल लगाकर साई पालकी की आरती व भक्तों की सेवा सत्कार की तैयारी की है । समिति ने सभी से को आमन्त्रण के साथ लाभ लेने अनुरोध किया है ।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.