अलीराजपुर लाइव के लिए रिजवान खान की रिपोर्ट।
गुरुवार को मुस्लिम समाज ने अमन शांति एवं भाईचारे के दूत पैगम्बर मुहम्मद साहब (स.अ.) के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व परंपरानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मोके पर मुस्लिम समाज ने नगर के प्रमुख मार्गो से जुलूस निकाला। जिसमे हजारो की तादात मे समाजजनो ने शिरकत कर खुशी का ईजहार किया। जुलूस का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
नाते रसूल गुनगुनाते हुए चला काफिला
सुबह जामा मस्जिद से एक विशाल जुलूस शहर काजी सैयद अफजल मियां, सैयद फरीद मियां एवं ओलमाओ की आगवानी मे निकाला गया। जुलूस नगर के बस स्टैंड, एमजी मार्ग, बहारपुरा, दाहोद नाका, दावल शाह मोहल्ला, मुर्गी बाजार, अषाढ़पुरा, सुभाष मार्ग एवं मोलाना आजाद मार्ग होते हुए पुनः जामा मस्जिद चोक पर पहुंचा। जुलूस मे चल रहे सादातो एवं औलमाओ का नगर के अनेक धर्म के लोगों ने हार फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दोरान जुलूस मे आतिशबाजी कर पुष्पवर्षा भी की गई। समापन के पश्चात स्थानीय मुस्लिम पंच कमेटी एवं जलसा कमेटी द्वारा मदरसों के बच्चांे एवं समाज के प्रतिभावन छात्र-छात्राआंे को ईनाम वितरित किए गए। मिलादुन्नबी का पर्व शांति पूर्व तरीके से निपट जाने पर समाजजनांे ने प्रशासन का आभार माना है।
डीजे की धुन – जुलूस मे शामिल युवाजन डीजे की धुन पर इस्लामी नातो एवं कव्वालियांे पर जमकर झुमते हुए नजर आए। इस दौरान सबसे आगे नन्हे-नन्हे बच्चे इस्लामी परचम लहराते हुए चल रहे थे उसके पीछे वरिष्ठजनो की टोली नआत शरिफ गुनगुनाते हुए जलसे मे शामिल थे। और सबसे अंतिम पंक्ती मे युवाआंे की टोली डीजे की धुन पर जमकर झुमते हुए दिखाई दिए। जुलुस में सरकार की आमद मरहबा, व नाराए रिसालत के नारों से पूरा शहर गंूज उठा। जुलुस के दोरान सामाजिक संस्था गुलशने आबाद कमेटी एवं अन्य कमेटियांे के सदस्यो ने नगरवासियंो को मिठाइया वितरित की।
कराई गई मुए मुबारक की जियारत – ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जामा मस्जिद परिसर मंे दोपहर 12 बजे हुजुरे पाक (स.अ.) के मुए मुबारक(बाल मुबारक) की ज्यारत सैयद मोहसिन मियॅा की जैरे निगरानी मंे समाजजनांे को कराई गई। इस दौरान नगर सहित आसपास के ग्रामीणांे के मुस्लिमजनांे ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ज्यारत के दोरान नआत और सलाम पढ़कर दुआएं की गई। दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक महिलाआंे को जियारत कराई गई।
ये रहे उपस्थित- इस अवसर पर जामा मस्जिद आलीराजपुर के पेश ईमाम अख्तर रजा कादरी, हाफीज शाकिर कादरी, हाजी आरिफ बलोच, सिराज तन्हा, हाफिज अब्दुल कादिर, हाफिज अब्दुल रउफ, हाजी ईकबाल खत्री, जुबेर निजामी, गफ्फार खान, अख्तर निजामी, साकिर अली रूबी, मोहम्मद हुसैन डायनुमा, शब्बीर अली सैय्यद, सिराज रिक्षा, ईमरान नवाबी ईमरान रिक्शा, रिजवान खांन, शाहबाज खांन, अजहर निजामी, सहित बडी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे।
Trending
- 42 वर्ष सेवा अवधि समाप्त कर शिक्षक मुथा हुए सेवानिवृत
- एमपीपीएससी में चयन : कम उम्र में नेहा तोमर बनीं पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, ग्रामीण अंचल की बेटी ने बढ़ाया मान
- आलीराजपुर पुलिस का नवाचार आपणा मानसेन आपणी पुलिस, एसपी ने दिया ‘शिक्षित समाज और सुरक्षित परिवार’ का संदेश
- आतिशबाजी के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, निकाली शोभायात्रा
- आदतन अपराधियों को कलेक्टर ने किया जिलाबदर
- अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कालीदेवी पुलिस हुई सख्त, ढाबे से जब्त को अंग्रेजी शराब
- पुलिस ने ‘अभिमन्यु अभियान’ के तहत छात्रों को कुरीतियों के प्रति किया जागरूक
- रिटायर्ड लाइनमेन के साथ हुई बड़ी सायबर ठगी, नकली पुलिस बनकर धमकाया और अकाउंट में डलवा लिए 08 लाख रुपये
- कन्हैयालाल वैद्य की 118वीं जयंती के अवसर पर होगी व्याख्यानमाला
- खेर लकड़ी का अवैध परिवहन करते वाहन जब्त, 04 आरोपी गिरफ्तार