आलीराजपुर। 12-01-2023 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, झाबुआ जिला अलीराजपुर के फिल्ड स्टाफ की समीक्षा बैठक केब्हीके अलीराजपुर मे आयोजित की गई । बैठक मे आर.एस.वसूनिया मुख्य कार्य पालन अधिकारी द्धारा समितियों की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुये समिति प्रबंधको को निर्देश दिऐ बडे बकायादारों व कालातीत ऋणी सदस्यों से शत प्रतिशत वसूली माह जनवरी मे करे। इस कार्य मे तहसीलदार साहेबानो का सहयोग लिया जावे, शासकीय अर्दशासकीय कर्मचारियों पर बकाया राशि वाले कर्मचारियों के विभाग प्रमुखों को कलेक्टर महोदय के हस्ताक्षर से नोटिस जारी करने व जिले के बंदुक लायसेंस धारी बकाया कालातीत सदस्यों को भी कलेक्टर महोदय के हस्ताक्षर से नोटिस तामिल करवाया जावे।
