समाजसेवी एलआईसी अभिकर्ता जानकीवल्लभ कोठारी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

- Advertisement -

आलीराजपुर। पर्यावरण सहयोग संस्था के गत 20 सालों से कोषाध्यक्ष एवं एलआईसी अभिकर्ता समाजसेवी जानकीवल्ल्भ कोठारी के असामयिक निधन पर सहयोग संस्था की ओर से शुक्रवार की शाम को सहयोग गार्डन हाल में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमें उपस्थित संस्था सदस्यों ने स्वर्गीय कोठारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संस्था के संरक्षक बालकृष्ण गुप्ता, अध्यक्ष दीपक दीक्षित,सचिव अविनाश वाघेला, पूर्व अध्यक्ष आशुतोष पंचोली, गोविंद जोशी आदि ने संबोधित करते हुए स्व. कोठारी के सहयोग संस्था में दिए गए योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि कोठारी का निधन संस्था व नगर के लिए अपूरणीय क्षति है। कोठारी संस्था का कोषाध्यक्ष पद सालों से संभाल रहे थे। उनका यह कार्य इतना सराहनीय था कि संस्था को हिसाब किताब व आय व्यय का ब्यौरा हमेशा तैयार मिलता था। उपस्थित सभी संस्था सदस्यों की सर्वसम्मति से आगामी विश्व पर्यावरण दिवस पर कोठारी की स्मृति में संस्था की ओर से एक आयोजन रखने का निर्णय लिया गया।  सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सहयोग संस्था के कैलाश कमेड़िया, राकेश चौहान, समद मुगल, सतीश भाटी, आशुतोष दुबे, अशोक सोनी, पिंकेश राठौड़, रामू कमेड़िया, विकात राठौड़, शिवा वाणी,  वर्माजी  ,गोविंद परिहार, ढोकलिया आदि उपस्थित थे।