समाजसेवक गुमानसिंह डामोर ने ग्रामीणों को वितरित की 350 गणेश प्रतिमाएं

0

राज सरतलिया, पारा
गुरुवार को गणेश उत्सव आरंभ होने के चलते पेटलावद विधानसभा के जीएस डामोर मित्र मंडल ने पारा क्षेत्र में धर्मरक्षक समिति के सहयोग से गांव गांव फलिए फलिए में गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज से दस दिवसीय गणेशोत्सव आरंभ होने के चलते पेटलावद क्षेत्र के जीएस डामोर मित्र मंडल गुमानसिंह डामोर के तत्वादान मे व धर्म रक्षक समिति के प्रमुख वालसिह मसानिया के सहयोग से पारा क्षेत्र में करीब 351 गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया। साथ ही गणेश प्रतिमाओं के साथ साथ भगवान गणेश की आरती व महामंडलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवांनदजी के चित्र वाले करीब एक हजार से ज्यादा कॅलेंडर का वितरण गणेश प्रतिमा लेने के लिए आए हुवे समस्त क्षेत्रवासियों को किया। प्रतिमा वितरण करने के साथ गुमानसिंह डामोर ने कहा कि क्षेत्र के वनवासी समाज में धर्म जागरण के लिए धर्मरक्षक समिति द्वारा बहुत ही अच्छा प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से वनवासी बंधु भी अपने धर्म से जुड़े रहते है। प्रतिमा वितरण के पश्चात डामोर ने ग्राम बलोला में स्वामी प्रणवानंदजी द्वारा स्थापित अखंडेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर दर्शन लाभ लिया। गौरतलब है कि क्षेत्र मे भगवान भोलेनाथ के सबसे बड़े करीब चार फीट का शिवलिंग है। इस अवसर पर जनपद सदस्य कुंवर गजेन्द्रसिंह राठौर, आनंद सरतलिया, भाजपा अजा मोर्चे के जिला महामंत्री शैलेन्द्र राठौर, दिनेश अमलियार, अनिल वसुनिया, गजराजसिंह डामोर, राजेश कासवा झकनावदा, मनोज अरोरा उमरकोट, प्रेमसिह डामोर, वीरेंद्र चौहान, धर्म रक्षक समिति के सदस्य व मीडियाकर्मी समेत सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.