पियुष चन्देल, अलीराजपुर
प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं सहायक शिक्षको के समग्र शिक्षक संघ अलीराजपुर की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनजातिय विभाग के तृतीय समयमान वेतनमान के आदेश जारी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुये शासन – प्रशासन का आभार व्यक्त किया और समग्र शिक्षक संघ की प्रांतीय टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
बैठक में समग्र की 2 सूत्री मांग में से 1 मांग समयमान वेतनमान समग्र के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेशचन्द्र दुबे व उनकी टीम के अथक प्रयासों से पूर्ण होने तथा दूसरी मांग सहायक शिक्षकों के पदनाम परिवर्तन हेतू की जाने वाली कायर्वाही की रणनीति पर चर्चा की गयी साथ ही जिले के 6 ब्लाकों में समिति के गठन , शिक्षकों को समग्र की सदस्यता ग्रहण करवाने और प्रांतीय पदाधिकारियो के आह्वान पर भोपाल जाने आदि विषयों पर चर्चा की गई ।
बैठक में सोंडवा से दिनेश कुलश्रेष्ठ, कट्ठीवाड़ा से गोपाल वर्मा, अलिराजपुर से आरती तंवर, नशीम गरदेजी, जयश्री खरत, सुरली चौहान, मंजुला भाटी, मनीष वाघेला, रामसिंह तंवर, कैलाश शर्मा, लोकेंद्र पँवार, अन्नू श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे जिन्हे जिला अध्यक्ष मदन मोहन जाटव, सुदेश वाघेला एवं जिला महिला संयोजक संगीता वाघेला ने संबोधित करते हुए सभी से अपेक्षित सहयोग का आव्हान कीया तथा आभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया।