आलीराजपुर लाइव के लिए आलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट।
आलीराजपुर जिले में 1 जनवरी से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जिले के यातायात पुलिस द्वारा किया गया। जिसके तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कुली बच्चेए एनसीसी कैडेट, स्काउट गाईड आदि के साथ मिलकर यातायात पुलिस आलीराजपुर द्वारा यातायात नियमों के प्रति आम जनता में जागरूकता लाये जाने हेतु एक रैली निकाली गई। आज बुधवार को इस अभियान के समापन कार्यक्रम पर स्थानीय आजाद भवन में आलीराजपुर जिला कलेक्टर शेखर वर्मा, कुमार सौरभ, एएसपी मीना चौहान, एसडीओपी स्टेला सुलिया, जोबट एसडीओपी आनंद वास्कले, यातायात प्रभारी आनंद घुंघरवाल, स्काउट गाईड सचिव बद्रीलाल सहित जिले के अनेक थाना क्षेत्रों से नगर सुरक्षा समितिए ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों, स्कूली बच्चों को एसपी कुमार सौरभ एवं कलेक्टरशेखर वर्मा द्वारा यातायात एवं सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित चित्रकला, निबंध कार्यक्रम कार्यक्रम में विजयी रहे बच्चों को एसपी एवं कलेक्टर द्वारा पुरूस्कार वितरित किए। इस अवसर पर आलीराजपुर लाइव ने एसपी को नगर में यातायात संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें नगर के मुख्य मार्ग महात्मा गांधी मार्ग पर बेतरतीब तरीके से वाहनों का सही ढंग से न खड़ा होना, नगर के चारों दिशा आम्बुआ, नानपुर, सोरवा, उमराली, चांदपुर, खट्टाली आदि मार्गो से यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठाकर नगर में लाने एवं ले जाने से उनकी जान से वाहन चालक द्वारा खिलवाड़ करने पर एसपी एवं कलेक्टर को अवगत कराया गया। जिस पर एसपी ने यह आश्वासन दिया गया कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा। इसी प्रकार से नगर में नाबालिग बच्चों द्वारा दो पहिया वाहन चलाये जाने के बारे में दोनों अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनता ने अवगत कराया। जिस पर दोनों अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि इसके लिये कानून बनाया जायेगा, जिससे यदि कोई नाबालिग बच्चा नगर में दो पहिया वाहन चलाते पाया गया तो उस पर वैधानिक कार्यवाही कर उसके वाहन को जप्त कर लिया जायेगा एवं उसके पालकगणों पर भी वैधानिक कार्यवाही कर चेतावनी दी जाएगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर शेखर वर्मा ने कहा कि जिले के हर विद्यालय में एक कैम्प आयोजित किया जायेगाए जिसके माध्यम से 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के लिये जागरूक किया जा सकेए एवं यातायात नियमों के बारे में भी बताया जा सके। साथ ही साथ एसपी कुमार सौरभ ने कहा कि यातायात नियमों के लिये जिले की जनता में जागरूकता लाना होगी। अवैध परमिट पर चलने वाले सभी वाहनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं।
Trending
- जयपुर युवा संसद में थांदला के यश राठौड़ ने बढ़ाया जिले का मान, क्षेत्र का नाम किया रोशन
- जात-पात से ऊपर उठकर काम करना पड़ेगा तभी हिंदू समाज एकजुट होगा : भीमा डामोर
- मेघनगर : हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, सामाजिक समरसता और एकजुटता का दिया संदेश
- सिंचाई के लिए बोरी बंधान कर जल संग्रह किया
- 2 दिन से लापता युवक की नदी में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
- बिना पानी के बिल की मार, चंद्रशेखर आज़ाद नगर में जनता बेहाल
- खट्टाली में आज भव्य हिंदू संगम, नगर भगवामय
- मेघनगर एसडीएम अवनधती प्रधान ने संभाला पदभार
- दूषित पानी से मौतों के विरोध में युवा कांग्रेस का सत्याग्रह
- पेटलावद में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित
Next Post