आलीराजपुर लाइव के लिए आलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट।
आलीराजपुर जिले में 1 जनवरी से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जिले के यातायात पुलिस द्वारा किया गया। जिसके तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कुली बच्चेए एनसीसी कैडेट, स्काउट गाईड आदि के साथ मिलकर यातायात पुलिस आलीराजपुर द्वारा यातायात नियमों के प्रति आम जनता में जागरूकता लाये जाने हेतु एक रैली निकाली गई। आज बुधवार को इस अभियान के समापन कार्यक्रम पर स्थानीय आजाद भवन में आलीराजपुर जिला कलेक्टर शेखर वर्मा, कुमार सौरभ, एएसपी मीना चौहान, एसडीओपी स्टेला सुलिया, जोबट एसडीओपी आनंद वास्कले, यातायात प्रभारी आनंद घुंघरवाल, स्काउट गाईड सचिव बद्रीलाल सहित जिले के अनेक थाना क्षेत्रों से नगर सुरक्षा समितिए ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों, स्कूली बच्चों को एसपी कुमार सौरभ एवं कलेक्टरशेखर वर्मा द्वारा यातायात एवं सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित चित्रकला, निबंध कार्यक्रम कार्यक्रम में विजयी रहे बच्चों को एसपी एवं कलेक्टर द्वारा पुरूस्कार वितरित किए। इस अवसर पर आलीराजपुर लाइव ने एसपी को नगर में यातायात संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें नगर के मुख्य मार्ग महात्मा गांधी मार्ग पर बेतरतीब तरीके से वाहनों का सही ढंग से न खड़ा होना, नगर के चारों दिशा आम्बुआ, नानपुर, सोरवा, उमराली, चांदपुर, खट्टाली आदि मार्गो से यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठाकर नगर में लाने एवं ले जाने से उनकी जान से वाहन चालक द्वारा खिलवाड़ करने पर एसपी एवं कलेक्टर को अवगत कराया गया। जिस पर एसपी ने यह आश्वासन दिया गया कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा। इसी प्रकार से नगर में नाबालिग बच्चों द्वारा दो पहिया वाहन चलाये जाने के बारे में दोनों अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनता ने अवगत कराया। जिस पर दोनों अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि इसके लिये कानून बनाया जायेगा, जिससे यदि कोई नाबालिग बच्चा नगर में दो पहिया वाहन चलाते पाया गया तो उस पर वैधानिक कार्यवाही कर उसके वाहन को जप्त कर लिया जायेगा एवं उसके पालकगणों पर भी वैधानिक कार्यवाही कर चेतावनी दी जाएगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर शेखर वर्मा ने कहा कि जिले के हर विद्यालय में एक कैम्प आयोजित किया जायेगाए जिसके माध्यम से 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के लिये जागरूक किया जा सकेए एवं यातायात नियमों के बारे में भी बताया जा सके। साथ ही साथ एसपी कुमार सौरभ ने कहा कि यातायात नियमों के लिये जिले की जनता में जागरूकता लाना होगी। अवैध परमिट पर चलने वाले सभी वाहनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं।
Trending
- पेटलावद में शादी का झांसा देकर आदिवासी महिला के साथ 9 सालो तक आरोपी ने किया शारीरिक शोषण !
- निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक रखी गई
- कमलेश पटेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
- सहकारी संस्था को सोयाबीन तुलाई सेंटर नहीं बनाए जाने से किसानों को आ रही परेशानी
- इनोवा कार से 26 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
- जोबट विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को कोर्ट से मिली जमानत
- राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट कट्ठीवाड़ा के 62वें वर्षगांठ कार्यक्रम में विधायक सेना महेश पटेल ने शिरकत की
- जनपद पंचायत थांदला सहित पूरे जिले के पंचायत सचिव और सहायक तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
- जिला जेल परिसर में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया
- विधायक सेना महेश पटेल ने विद्युतविस्तार लाइन का किया लोकार्पण
Next Post