संस्कार व मानवता ज़िंदा हैं तो हमारा वजूद हैं- आचार्य विदूषी मां

0

अलीराजपुर लाइव
हमारे स्वभाव व दृष्टिकोण में किसी  को भी अलग -अलग जाति, धर्म , सम्प्रदाय के आधार पर भेदभाव नहीं करना क्योंकि संस्कार व मानवता ज़िंदा हैं तो हमारा अस्तित्व हैं , सभी धर्मो का एक ही सार हैं परोपकार यही मानव धर्म हैI चाहे आधुनिकता  को अपनाओं किन्तु भारतीय  संस्कृति व संस्कार बच्चों में बने रहे ऐसा परिवेश हमारे द्वारा निर्मित करना चाहिए I यदि मोबाइल युग में युवा अपने लक्ष्य से भटक जायेगें तो परिवार, समाज व देश हित में सोच नहीं पायेंगे , इस चिंतन  को जागरूकता के साथ जन -जन तक पहूंचाने हेतु भावी कदम बढ़ाने हेतु सार्थक पहल होना चाहिए I उक्त विचार असाड़ा राजपूत समाज  के द्वारा  स्थानीय श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित भारतीय संस्कृति पुनरूत्थान प्रसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाइफ मिशन गुजरात की आचार्या  विदूषी मां (सुरेन्द्रनगर )ने व्यक्त किये I शिष्या शोभना बा गोहिल ने लकुलीश प्रबोधन अभियान के संबंध में  उद्गगार व्यक्त करते हुए कहा कि आध्यात्मिक धार्मिक गुरू के अलावा हम सद्गुरू भी बना सकते, साथ ही कहा कि उनकी संस्था कई वर्षों से मानव हितार्थ कार्य कर रही हैं, इस संदेश को विश्व में पहुंचाने हेतु कृतसंकल्पित हैं I अतिथियों को श्रीमती प्रतिभा   राठौर  ने शाल श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया है I कार्यक्रम में अथितियों सहित समाज अध्यक्ष राजेश जे.वाघेला, गजेन्द्रसिंह राठौर, उमेश वर्मा कछवाहा, सुश्री भद्रशीला पंवार, श्रीमति जसुमति चंदेल ने लाईफ मिशन द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन किया गया I कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह गेहलोत, अरूण गेहलोत, हेमंत सिंह सिसोदिया , पार्षद श्रीमति वंदना धर्मेन्द्रसिंह राठौर, आशा सिसोदिया, ने  सहभागिता की I कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीशसिंह भाटी, नारायण सिंह वर्मा, भैरूसिंह चौहान, पुष्पेन्द्र सिंह वाघेला, अरूणा बेन गेहलोत, रीता सिसोदिया, चेतना वाघेला, श्रीमती मीना ओमसेठ राठौर , श्रीमती कोकिला बेन सोलंकी आदि का सराहनीय योगदान रहा I कार्यक्रम का संचालन समाज के पदाधिकारी उमेश वर्मा कछवाहा द्वारा किया गया व आभार मंदिर समिति संरक्षक गजेन्द्रसिंह राठौर ने मानाI 
भजन संध्या आयोजित
श्री सर्वेश्वर धाम मन्दिर में रात्रि में शिव भजन मंडल व महिला भजन मंडल के द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें सदस्यों अश्विनी पंवार, विश्वजीत  तंवर, दिनेश एस पंवार, राजेश राठौर एडवोकेट, शेलेन्द्रसिंह तंवर सहित महिला मंडल के द्वारा भोलेनाथ व कृष्ण भगवान के भजनों व धुनों की समधुर प्रस्तुति दी गई , जिस पर भक्तगण थिरके I वाद्ययंत्र पर सांवत सिंह तंवर, दीपक सिसोदिया, ज्ञानेन्द्रसिंह चावड़ा,जोगेन्द्रसिंह पंवार, सुधीर भाटी आदि संगत ने दी 

Leave A Reply

Your email address will not be published.