संविधान दिवस : 26 व 27 नवंबर को जननायक टंट्या भील की मूर्ति स्थापना की जाएगी

0

नानपुर/अलीराजपुर। 

आजादी के अमृत महोत्सव के तर्ज पर जहाँ एक और आगामी 15 नवम्बर भगवान बिरसा मुंडा जयंती, 4 दिसंबर जननायक टंट्या भील शहादत दिवस के उपलक्ष्य में कई बड़े आयोजन शासकीय, सामाजिक होने तय है वही बीच के खाली समय का उपयोग कर आदिवासी समाज के जागरूक युवाओं ने 26 व 27 नवम्बर पर फाटा डेम फाटक पर मूर्ति स्थापना कर ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी कर रहे है।

इस संबंध में आज जिला स्तरीय बैठक का आयोजन नानपुर साई मंदिर प्रांगण मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम हेतु विशेष तौर पर आवश्यकता अनुसार अलग अलग कमिटी का गठन कर जिम्मेदारी दी गयी। मूर्ति स्थापना के पहले ईसे भाबरा, आम्बुआ, बड़ी, कुंड, कोटबू, खंडाला,पालासदा, मसनी खट्टाली,भीति, माछलीया, बेगड़ी होते हुए नानपुर 26 नवंबर को लाया जायेगा जहाँ नगर भ्रमण के साथ जनसभा का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद मूर्ति को फाटा से वास्कल लायी जाएगी जहाँ परम्परागत रूपसे 27 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ साथ राष्ट्रीय वक्ताओ राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के माध्यम से कार्यक्रम मे भगवान बिरसा मुंडा और जननायक टंट्या भील के जीवन संघर्ष और बलिदान के बारे मे बताकर समाज जनो को आत्मसात करने की अपील की जाएगी। कार्यक्रम मे डांस इंडिया कन्टेस्टर आदिवासी कलाकार पेटलावद, मशहूर आदिवासी गायक पिरु भाई सोलंकी और टीम को निमंत्रण दिया जायेगा।

कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए युवाओं ने अपने अपने कही सुझाव दिए और जिम्मेदारी ली,मूर्ति स्थापना पूर्व रातभर बड़वे घूमना गायना का आयोजन किया जायेगा जिसमे ढ़ोल, मांदल लेकर रात मे नाच गाना भी होगा। कार्यक्रम आदिवासी समाज के बैनर तले होगा जिसमे jays, अजाक्स सहित समस्त आदिवासी हितेषी संगठन की  अहम भूमिका रहेगी। कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर आदिवासी समाज के समस्त जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद,पूर्व विधायक,राज्यसभा सांसद सहित सभी को विशेष निमंत्रण देकर मंचासिन किया जायेगा, वही क्षेत्र की प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए कमिटी बनाई गयी। इस दौरान बैठक मे काफ़ी संख्या मे समाज के युवा कार्यकर्त्ता शामिल रहे और समस्त समाज जनो, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारी युवाओं से अपील की है की इस आयोजन को अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर सफल बनावे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.