आलीराजपुर। संविदा स्वास्थ्य संघ द्वारा अनिश्चित कालिन हडताल का 18 वे दिन में प्रवेश कर गई है। मिषन संचालक के 14 मार्च का जो अल्टीमेशन दिया गया था उसके जवाब मे कमचारीयो द्वारा और अधिक उत्साह एवं जोश के साथ हडताल पर उतर आये हैं। संविदा स्वास्थ्य कार्यकार्ताओ का कहना हैं की जब तक सरकार द्वारा लिखित में सभी 9 सुत्रीय मांगो को नही माना जायेगा यह हडताल यूं ही जारी रहेगी। अलीराजपुर के जिला अध्यक्ष भंगुसिह रावत का कहना हैं कि 128 विधायकों एवं 7 सांसदों के समर्थन पत्र देने के बावजूद भी इस विधान सभा के सदस्यो के द्वारा कर्मचारियों के हित में कोई बात सरकार के समझ नही रखा जाना बहुत ही दुखद रहा हैं। परन्तु विपक्ष के नेताओ के द्वारा आज भरी विधान सभा में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयो की जो मंागो को पुर जोंर से समर्थन किया उसका संघ के द्वारा बहुत बहुत आभार जताया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से भी अपील कि गई की वे सब इस संविदा नीति को मप्र से समाप्त करने के लिये सरकार से निवेदन करे एवं उचित कदम उठाने का कष्ट करे। ताकि आने वाले युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड न सकें ओर प्रदेश को संविदा मुक्त बनाकर गौरान्वित किया जा सके। प्रदेश के कई विभागों में जो संविदा के नाम पर जिस प्रकार संविदा होने के कारण कई प्रकार की कठिनाईयों एवं मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। इसी इस नीति को शीघ्र ही समाप्त कर सभी वर्ग के कर्मचायों को समान कार्य समान अधिकार एवं समान कार्य समान वेतन का प्रावधान किया जाना चाहिए। संघ के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेष के मुखिया शिववराजसिह चौहान जी ने कहा कि आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश लेकिन रावत ने कहा आओ मिलकर बनाएं संविदा मुक्त मध्यप्रदेश। हडतालियो के द्वारा अब इस लडाई को आर पार की लडाई मान कर हडताल पर पुरजोर तरिके से डटे हुये है।और जब तक मांगे पूरी नही होगी ये हडताल जारी रहेगी।आज हड़तालियों ने प्रदेष सरकार को कुंभकरण की नींद में सौती हुई दिखाने के लिये जिला चिकित्सालय से दाहोद नाके तक कुंभकरण को हाथ ठेले पर सुलाकर मौन रैली निकालकर एक अनोखा प्रदर्शन किया। रैली में हड़ताल पर बैठे समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने अपने हाथों में अनेक नारों से लिखी तख्तियां हुए चल रहे थे। हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी के जिलाध्यक्ष भंगु सिहं रावत, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अजहर अली, जिला मुल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी आशीष कुमावत, जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर मुकेश अजनार ने आलीराजपुर लाइव को बताया कि जब तक प्रदेश सरकार हम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की 09 सुत्रीय मांगों को नहीं मान लेती तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखेगें। हम सरकार से अपना अधिकार मांग रहे है कि हम समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
Trending
- जोबट में हुई नाबालिग आदिवासी बालिका से दुष्कर्म की घटना में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए : सैय्यद अमीरुल हसन
- चार गांवों के ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण का किया विरोध, बाईपास निर्माण पर रोष — समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
- शादी नहीं होने का ताना मारती थी भाभी, गुस्साए देवर ने डंडे से पीट कर भाभी को मार डाला
- ज़िला सहकारी बैंक झाबुआ के पूर्व बैंकिंग सहायक मेहुल पंवार का जनरल मैनेजर के पद पर चयन
- दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण की तैयारी शुरू
- जनजाति विकास मंच ने टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- मंत्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से मिली 12 नई सड़कों के निर्माण की मंजूरी
- पूरे गांव को पानी पिलाने वाला एक हैंडपंप, फिर भी उसकी कोई नही ले रहा सुध
- भील महासंघ ने जन नायक क्रांति सूर्य भगवान टंट्या भील के शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली निकाली
- नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग