संत रविदास महाराज के जन्म महोत्सव पर भक्तों ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मनाया

0

दीपेश प्रजापति @ झाबुआ
झाबुआ के समीप ग्राम अंबा पीथमपुर में संत रविदास जन्मोत्सव मनाया गया। ग्राम पंचायत अंबा पीथमपुर में सरपंच सज्जन सिंह अमलियार एवं ग्राम के उपस्थित नागरिकों द्वारा शासन के निर्देशानुसार माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर संत रविदास महाराजका जन्म महोत्सव मनाया गया। गुरु रविदास 15 और 16 वीं शताब्दी में भक्ति अभियान के उत्तर भारतीय आध्यात्मिक सक्रिय कवि संत थे। संत रविदास सामाजिक सुधारक और आध्यात्मिक व्यक्ति थे। वह सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध थे वह हमेशा से ही जातिभेद, रंगभेद के खिलाफ लड़ते रहे। बचपन से ही उन्हें भक्ति भाव, भगवान की पूजा करना अच्छा लगता था।
आज सुबह सरपंच वह सभी ग्रामीणों ने संत रविदास  की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। सभी ने समाज को एकजुट करने वाले भेदभाव खत्म करने वाले महापुरुष संत रविदास की पूजा अर्चना की सभी ने संत रविदास की तस्वीर को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया और सब ग्रामवासीयो कृपा दृष्टि बनी रहे ऐसी कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.