रक्षित मोदी, छकतला
नर सेवा ही नारायण सेवा को चरितार्थ ग्राम छकतला के व्यापारी, कर्मचारी ने सामाजिक संगठनों ने मिलकर जरूरतमंद परिवारों को इस संकट की घड़ी में उनकी उसमें फस्र्ट वालों पर आवश्यकताओं को देखते हुए गांव के करीब 200 बेघर-बेसहारा लोगों को चिन्हित कर प्रोविजन राशन के पैकेट बनाकर वितरित किए। इन पैकेट्स में चावल, दाल, आलू, प्याज, मसाला मिर्च, नमक, तेल यह सभी जरूरी किराना जरूरतमंदों को बांटे। यह सामग्री 5 दिवस तक चले इस मान से पैकेट बनाए गए। सभी दानदाताओं ने आगे आकर अपनी ओर से आवश्यकता अनुसार पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात कही जब जब भी इस प्रकार के संकट की घड़ी आएगी उससे निपटने के लिए हमारे गांव के सभी लोग तैयार है।
)
नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके