Trending
- बखतगढ़ में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
- टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया
- ग्राम विनत, कनेरा एवं बोराना में नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चौहान ने किया
- कार्य में लापरवाही बरतने पर कट्ठीवाड़ा सीडीपीओ के 7 दिन का वेतन काटा जाएगा
- पूर्व सांसद की बेटी विदेश से पढ़ाई कर लौटी, पिता के साथ शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन किया
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन
- आम्बुआ से सेजावड़ा तक बनने वाली टू लेन सड़क के लिए मार्किंग शुरू हुई
- त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया
- 18 वर्षीय युवक की लाश नाले में मिलने से गांव में फैली सनसनी
- छेड़-छाड़ की घटना के बाद मेघनगर में तनाव
 
						 
			 
						 प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी डोल ग्यारस के अवसर पर कटठीवाडा नगर मे भगवान श्री सांवलीया जी की प्रतिमा को बग्घी विराजमान कर नगर के मुख्य मार्गों से विशाल चल समारोह निकाला गया । कटठीवाडा बस स्टैंड स्थित राधाकृष्ण मन्दिर से बैंडबाजे के साथ बग्घी मे श्री सांवलीया जी की प्रतिमा ओर साथ मे भगवान श्रीकृष्ण का डोला निकाला गया । महिलाओं द्वारा भजन व गरबा नृत्य करते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहा से मुख्य मार्ग राजमहल रोड होते हुए हवेली खेडा स्थित नदी पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को स्नान करवाकर धुलचन्द राठौड़, संतोष राठौड़, निलेश राठौड़ के द्वारा महा आरती की गईं। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओ ने आरती एव प्रसादी का लाभ लिया ।
प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी डोल ग्यारस के अवसर पर कटठीवाडा नगर मे भगवान श्री सांवलीया जी की प्रतिमा को बग्घी विराजमान कर नगर के मुख्य मार्गों से विशाल चल समारोह निकाला गया । कटठीवाडा बस स्टैंड स्थित राधाकृष्ण मन्दिर से बैंडबाजे के साथ बग्घी मे श्री सांवलीया जी की प्रतिमा ओर साथ मे भगवान श्रीकृष्ण का डोला निकाला गया । महिलाओं द्वारा भजन व गरबा नृत्य करते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहा से मुख्य मार्ग राजमहल रोड होते हुए हवेली खेडा स्थित नदी पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को स्नान करवाकर धुलचन्द राठौड़, संतोष राठौड़, निलेश राठौड़ के द्वारा महा आरती की गईं। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओ ने आरती एव प्रसादी का लाभ लिया ।