श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर राजवाड़ा चौक पर 20 फीट ऊंची बांधी जाएगी हांड़ी

0

हांडी फोड़ प्रतियोगिता आरंभ होने से पूर्व राष्ट्रीय कलाकार देंगे संगीतमय मिमीक्री की प्रस्तुति
झाबुआ। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर गुरूवार को रात 9 बजे से शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा चौक पर विशाल दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इससे पूर्व यहां शाम साढ़े 7 बजे से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार भोपाल निवासी दीपक राजा संगीतमय मिमीक्री की प्रस्तुति देंगे, जो 9 बजे तक चलेगी। बुधवार को सुबह 10 बजे शुभ मुहूर्त में राजवाड़ा चौक पर 20 फीट ऊंची मटकी बांधी जाएगी। यह जानकारी देते हुए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के व्यवस्थापक नीरजसिंह राठौर ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे शुभ मुहूर्त देखकर सर्वप्रथम हांड़ी की विधिवत पूजन पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं जेमिनी शुक्ला द्वारा की जाएगी। इसके बाद हाड़ी में पंचामृत, दही के साथ शहद डालकर उसे तैयार किया जाएगा। ढोल-धमाकों के साथ हाड़ी को रस्सी के सहारे दोनो ओर से 20 फिट उंचा बांधा जाएगा। रस्सी पर ब्लूनस भी लगाए जाएंगे। इस दौरान आलकी की पालकी,जय कन्हैयालाल की के जयघोश भी लगाए जाएंगे।
इनाम में 11 हजार व शिल्ड
इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। व्यवस्थापक राठौर ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए व शिल्ड रखी गई है। टीम का प्रवेश शुल्क 500 रुपए रखा गया है। इस बार आयोजन स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र भी इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.