श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती व प्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण

0

 भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल

जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की जयंती पर उनके बताए हुए मार्ग से सर्व समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा को लेकर एवं देश भक्ति राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज झाबुआ ग्रामींण मंडल द्वारा पिटोल हनुमान टेकरी परिसर मै पुर्व झाबुआ विधायक शाँतिलाल जी बिलवाल की अध्यक्षता मै पौधारोपण किया गया । कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता शांतिलाल जी बिलवाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला । साथ ही शिवराज सरकार के 100 दिन पुरे होने पर कोरोना काल मै उनके द्वारा किये गये कार्यो को घर घर जाकर जनता को बताने का कार्यकर्ताओ से आग्रह किया जिसके अंतर्गत 100 दिन में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री गरीबों के मसीहा मामा जी शिवराज चौहान ने प्रतिदिन 20 घंटे प्रतिदिन कार्य कर कर प्रदेश की जनता को करो ना जो भय मुक्त करोना मुक्त प्रदेश को बनाने का कार्य किया जा रहा है एवं पूर्व, कांग्रेश सरकार गरीबों की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था शिवराज सरकार पुनः सत्ता में आते ही सभी योजनाओं को गरीबों के लिए चालू किया जैसे संबल योजना भावांतर योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्नपूर्णा योजना ठेठ ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों को ₹30000 सैनिटाइजर नैपकिन मास्क और साबुन के लिए दिए अंतिम संस्कार के लिए ₹5000 देना और हर गरीब को आम आदमी के साथ खड़े होकर जीवन रेखा गरीबी रेखा से ऊपर लाना ऐसी कई कल्याणकारी योजनाओं उपलब्धियों को बताया आज इसी लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हरु भूरिया,महामंत्री दिनेश जी मेवाड,जिला मंत्री मेजिया कटारा,वरिष्ठ भाजपा नेता महेन्द्रसिंह ठाकुर,बहादुर हटीला,जगदीश  बडदवाल,धुलसिंह गणावा,राधुसिंह ,शयाम जी,कलम,विनोद  पांचाल,बलवंत मेडा,मकना गुडिया,सुमेर बबेरिया,राजेश जी अरोरा,प्रतीक  शाह,विक्रम नायक,रामु बबेरिया, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष बहन अजू मेडा,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल  भूरिया,मंडल उपाध्यक्ष अतुल चौहान,जयसिंह गुडीया,रविन्द्र नायक,अंकित जामुनिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.