शौर्य यात्रा के साथ हिंदू हित चिंतक सम्मेलन आयोजित

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
गुरू गोविन्दसिंह की 35वीं जयंती प्रकाश पर्व पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा हिन्दू हीत चिंतक सम्मेलन एवं शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मंच पर अतिथि जिला उपाध्यक्ष कृष्णालाल शाह, विभाग संयोजक निखिल पंड्या, जिला संगठन मंत्री संजय यादव, जिला मंत्री अंतिम शर्मा, जिला सहमंत्री राज सोलंकी, जिला सह संयोजक अशीष सोनी, प्रखंड अध्यक्ष अनील कआरा मंच पर उपस्थित थे। मुख्य वक्ता निखिल पंड्या ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू गोविन्दसिंह सिख समाज व हिन्दू समाज का गौरव थे। उनका बलिदान जो चारों वेदों का हिंदू समाज को स्वाभिमान गौरव की अनुभूति कराता है। जिले में धर्मांतरण जिस तेज गति से बढ़ रहा है युवा बजरंग दल का आक्रोश इसे सीख सिखाएगा। वनवासी समाज के गौरव व वनवासी को धर्मांतरण करने वालो को अच्छा सबक सिखाना है। विश्व हिन्दू परिषद गौ-गंगा, गायत्री, गीता, मठ मंदिर आदि की रक्षा के लिए संकल्पित है। गुरू गोविन्दसिंह से राष्ट्रधर्म की प्रेरणा ले तथा नशे से दूर रहे। संगठित हिन्दू समाज ही विश्व गुरू भारत का निर्माता है। सम्मेलन के बाद नगर में बजरंग दल की शौर्य यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों युवा धर्म पताका लिये अनुषासन में भारत माता की जयघोष लगा रहे थे। नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। संचालन नगर मंत्री धर्मेन्द्र भगोरा ने किया। नगर अध्यक्ष दीपक बानिया, प्रकाश कटारा, राकेश, अतुल जैन, अक्षय, गेंदाल, पुष्पेन्द परिहार, महेश पंचाल, पुरूषोत्तम भारती, राकेश भूरिया, मेघनगर से उपाध्यक्ष प्रेमदास बैरागी, नगर मंत्री अलपेश जाटव, संयोजक जयेन्द्रसिंह राठौर आदि कार्यकर्ता उक्त सम्मेलन व शौर्य यात्रा में उपस्थित थे। प्रखंड अध्यक्ष अनील कटारा द्वारा अंत आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.