शिकायत के बाद कियोस्क सेंटर की आईडी लॉक

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
आंबुआ कस्बे में विगत 2 वर्षों से अधिक समय से प्राची कंप्यूटर द्वारा बैंक खाते खोलने एवं ग्राहकों का भुगतान करने हेतु कियोस्क सेंटर चलाया जा रहा था एक आदिवासी ग्रामीण के खाते से 10 हजार की राशि आहरण कर हड़प करने के प्रयास की शिकायत के बाद संबंधित बैंक द्वारा उसकी आइडी ब्लॉक कर देने की बात कही जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत अडवाड़ा के ग्राम झौरा निवासी ड्डमसिंह पिता जामसिंह जिसका खाता उच्च कियोस्क सेंटर में था उस के खाते में शौचालय निर्माण की 12 हजार की राशि पंचायत द्वारा जमा कराई गई जब वह 10 हजार की राशि निकालने गया तो उसके अंगूठे आदि कराने के बाद 10 हजार रुपए के आहरण तो की गई मगर उसे राशि नहीं दी गई पंचायत सचिव को हितग्राही द्वारा बताए जाने के बाद जब जांच पड़ताल की गई तो मामला थाने पर जा पहुंचा मगर वहां पर संचालक द्वारा 10 हजार हितग्राही को दे दिए गए मामले की शिकायत बैंक शाखा को की जाने के बाद कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित कियोस्क की आईडी लॉक कर लेन देन निषेध कर दिया। कियोस्क सेंटर के अभी तक के लेनदेन की विस्तृत जांच तथा खातेदारों से जानकारी की जाने पर अनेक अनियमितताएं सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।