पियुष चन्देल, अलीराजपुर
======
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर मे जम्मु कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीफ जवानों को आज दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। श्रद्धांजली सभा में सर्वप्रथम भारत माता एवं शहीद सैनिकों के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अल्पना बारिया एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एस.एल. देवड़ा द्वारा किया गया।
डॉ. बारिया द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया, कि जिस प्रकार शहीद सैनिकों द्वारा हमारे लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया गया उसी प्रकार आप भी देश के लिए किसी भी क्षैत्र में या कार्य से अपना योगदान दे साथ ही उन्होने देश सेवा के लिए इस आदिवासी अचंल से भी अधिक से अधिक संख्या में सेना में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। डॉ. देवड़ा ने शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा उन्होने कहा कि इस समय पुरा देश उन शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ खड़ा हुआ है। डॉ. सुभाष वर्मा ने भी विद्यार्थियों से अधिक से अधिक देश सेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। महाविद्यालय के छात्र कादुसिंह डुडवे ने विद्यार्थियों से कहा कि वे भी देश सेवा के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें एवं उन्होनें संकल्प लिया कि वे अब से अपने हर मिलने वाले मित्र को जवान कह कर संबोधित करेंगे। श्रद्धांजलि सभा में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ तथा छात्र दिपक कवछे, किर्तन कलेष, राजू चौहान, अमन भिण्डे, विशाल भिण्डे एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
)