शासकीय महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर अभाविप ने दिया कॉलेज परिसर में धरना

0

रितेश गुप्ता थांदला

स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एवं कॉलेज की समस्याओं को लेकर कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही ज्ञापन सौंपा गया जिसमें की सात सूत्रीय मांग रखी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रताप कटारा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई थांदला ईकाई के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों कि समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया । महाविद्यालाय में विद्यार्थियों और एबीवीपी द्वारा क्रमवार निम्न मांगे रखी गई है,
1. महाविद्यालय में विद्यार्थियों को वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए l
2.महाविद्यालय के सभी अध्यन कक्षों में फर्स पर टाइल्स जाय।
3.महाविद्यालय की रंगाई एवं पुताई कर खिड़कियां दरवाजे ठिक कर कलर किया जाय ।
4.सभी कक्षाओं में मार्कर सेफेद बोर्ड लागाए जाए जिससे अध्यापन कार्य सुचारु रूप से संचालित हो l
5.महाविद्यालय में सभी अध्यन कक्षों के पंखे जो बंद पड़े हे उन्हें चालू किए जाएं ।
6.सभी अध्ययन कक्षों में बैठक व्यवस्था हेतु कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था की जाय ।
7.महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को डेंगू हो रहा है मच्छरों का प्रकोप ज्यादा बढ़ रहा है अतः महाविद्यालय में अध्ययन कक्षों के साथ परिसर में सेनिटाइजर छिड़काव किया जाय ।
अन्य मांगे निम्नानुसार हे —-
शासन द्वारा स्वीकृत रिक्त पदों पर भर्ती की मांग
पद रिक्त मुख्य लिपिक – 1लेखापाल – 1सहायक ग्रेड – 1 विज्ञान संकाय
प्रयोगशाला तकनीसियन – 4प्रयोगशाला परीक्षण – 4कुल रिक्त पदों कीसंख्या -11महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से पूरा शुल्क लिया गया l परन्तु अभी तक इन विषयों पर्यावरण, उद्यमिता विकास, कम्प्यूटर, के शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई । अतः विद्यार्थियों की मांग है हे की शासन संविदा आउटसोर्स अप्लाई भर्ती प्रचार्या महोदय द्वारा की जाय ।
1. पुस्तकालय में बुकलिस्टर की मांग -1 पद की मांग है।
जिसमें अभाविप जिला संयोजक प्रताप कटारा ने कहा महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की समस्यायों को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करीब 2 घंटे तक किया गया जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन को समस्या को भाषण भी दिए गए।
काॅलेज इकाई उपाध्यक्ष सुनील डामोर, मेघनगर ईकाई प्रमुख कैलाश निनामा नगर मंत्री प्रफुल्ल धामनिया, सह मंत्री कांतु मईडा, सह नगर मंत्री पलमा खराड़ी, कलां मंच प्रमुख दिपिका कटारा मिडिया प्रमुख निलेश निनामा, उपाध्यक्ष जिगर जी ईकाई अध्यक्ष विकास भूरिया जी सोमला डामोर सह मंत्री कमलेश डामोर पवन जी प्रजापत, ममता थांदार, सुरेश भुरिया ,बड़ी संख्या में छात्र छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.