शतायु वृद्ध महिला फातेमा बी बनी आइकान, ईवीएम-वीवीपेड मशीन की जानी बारीकियां

May

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
कहते है किसी बात को सीखने और जानने की कोई उम्र नहीं होती। ओर सीखने की बात भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हो तो तथा सीखने का जजबा ओर बढा देती है। ओर यदि यह बात किसी शतायु उम्र प्राप्त बुजुर्ग महिला की हो तो सुनकर बढ़ा ही आश्चर्य होता है लेकिन यह अपने जीवन के 100 वसंत देख चुकी अलीराजपुर के बहारपुरा क्षेत्र निवासी फातेमाबी पति अब्दुल गनी की है जो अपनी बहू के साथ वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए तो उपस्थित हुई। इसी दौरान ईवीएम और वीवीपेड मशीन के बारे में वृद्धों को जानकारी दी जा रही थी। इसी दौरान वयोवृद्ध बुजुर्ग फातेमा बी ने उक्त मशीन को देखकर उसे जानने की इच्छा व्यक्त की। उन्हें तत्काल इवीएम और वीवीपेड मशीन के संचालन और उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। यह देख वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति ने तालियां बजाकर फातेमा बी का उत्साह बढ़ाया। उन्हें ईवीएम और वीवीपेड मशीन के संचालन और निर्वाचन के दौरान इसकी उपयोगिता की जानकारी दी गई। शतायु आयु की फातेमा बी की कमर झुक गई है, पैदल चलने में पैर जवाब देते है बावजूद इसके उनके उत्साह में कही कोई कमी नजर नहीं आती। उन्होंने बताया लोकतंत्र के पर्व निर्वाचन में मतदान करने वे आज भी जाती है। शरीर साथ ना दे तो ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने मतदाधिकार का उपयोग करती है। फातेमा बी ने बताया कि आजादी के बाद से प्रत्येक निर्वाचन की प्रक्रिया में सम्मिलित होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रही है। उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया।