झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से अबदुल वली पठान की रिपोर्ट –
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने आज छात्र सम्मेलन के जरिये रतलाम लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी। झाबुआ महाविद्यालय मैदान पर आयोजित एक छात्र सम्मेलन रैली में मुख्यमंत्री ने झाबुआ इंजीनियरिंग महाविद्यालय का शिलान्यास करते हुए उसका नाम एपीजे अबदुल कलाम इंजीनियरिंग महाविद्यालय रखने की घोषणा की। साथ ही आदर्श महाविद्यालय झाबुआ का शिलान्यास करते हुए उसका नाम दिलीपसिंह भूरिया आदर्श महाविद्यालय रखने का एलान किया।झाबुआ में छात्र सम्मेलन के रुप मे रैली कर शिवराजसिंह चोहान ने आज एक तीर से दो शिकार करने की कोशिश की। व्यापमं मामले में लगातार नकारात्मक प्रचार से परेशान शिवराजसिंह ने छात्रों को बुलाकर उनके सामने अपना पक्ष रखने की कोशिश की और साथ-साथ रतलाम लोकसभा के प्रस्तावित चुनाव के मद्देनजर इंजीनियरिंग एवं आदर्श महाविद्यालय का शिलान्यास भी कर डाला। साथ ही करोड़ों रुपए के विकास कार्याें का शिलान्यास भी किया।
झाबुआ में उमड़ी भीड़ से उत्साहित शिवराजसिंह चोहान व्यापमं का सच अपने हिसाब से बताने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि उनके विरोधी उनके नाम पर पूर मध्यप्रदेश को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में भर्ती का कोई सिस्टम नहीं था और उन्होेंने सिस्टम बनाया और खुद ने ही व्यापमं के फर्जीवाड़े को पकड़ा हैं और कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेश ऐसा किया जा रहा है मानों सारी भर्तियां ही फर्जी हो जबकि मात्र 1641 ही फर्जी भर्तियां हुई हैं और उन पर कार्रवाई की गई है।