वीर दुर्गादासजी की जयंती पर विशाल चल समारोह

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नानपुर में आज राठौड़ समाज द्वारा वीर दुर्गादासजी की जयंती धूमधाम से मनाई गइ। इस मौके पर विशाल जुलूस बैंडबाजों, ढोल-ताशे व डीजे की धुन पर सिर पे साफा बांधे बालक बालिकाएं पुरुष एक ही वेशभूषा में चल रहे थे। इस अवसर पर वालीपुर धाम के गुरू योगेश्वर महाराज पहुंचे जिससे जुलूस में हजारों भक्तो ने आशीर्वाद लिया। यात्रा नगर के सभी मुख्यमार्गों से होते हुए निकाली गई जहां पर सभी समाज के लोगो ने स्वागत किया। फूल मालाओं से सडक़ों पर रंगोली भी बनाई गई थी शाम को कवि सम्मेलन भी होना है जिसको लेकर भी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.