विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुक्ति धाम में किया पौधारोपण

- Advertisement -

 विजय मालवी@ बड़ी खट्टाली:

ग्राम बड़ी खट्टाली में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुक्ति धाम के सौंदर्यकरण हेतु मुक्तिधाम समिति के सदस्य द्वारा प्रातः काल से ही मुक्ति धाम की साफ सफाई की जा रही थी । समिति के सदस्यों का कहना है कि इस जगह लगाए गए व्रक्ष हमेशा यादगार रहते है एवं जब भी किसी व्यक्ति को यहां लाया जाता है तब आसपास एवं दूर से बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को भी उसकी छाया एवं ऑक्सीजन का भरपूर आनंद मिलना चाहिए। साथ ही हमारा प्रयास यह भी है कि सम्पूर्ण अलीराजपुर जिले से सुंदर मुक्ति धाम बनाना हमारा लक्ष्य  है।

साथ ही  पौधा रोपण हेतु अलीराजपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आये एवं पार्टी के एक कार्यक्रम में पधारने के दौरान रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के सांसद गुमान सिंह डामोर से समिति द्वारा आग्रह करने पर सांसद द्वारा पौधारोपण किया गया पौधारोपण में कई प्रजाति के पेड़ पौधे लगाए गए साथ ही सांसद ने यह भी अस्वासन दिया कि इस मुक्ति धाम की सुंदर से सुंदर बनाने में मेरे द्वारा हर सम्भवतः सहयोग रहेगा साथ ही समिती द्वारा सांसद महोदय का बहुत बहुत धन्यवाद किया गया इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला, पूर्व विधायक माधव सिंह डावर, जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चौहान, कलम सिंह कलेश, सरपंच भारत सिंह डुडवे, उपसरपंच मदनलाल लड्ढा, पूर्व सरपंच भावसिंह डुडवे, मंडल अध्यक्ष मुकेश राठौड़, सरपंच भैरू सिंह, सरपंच मुलेश बघेल, ललित राठौड़ के साथ मुक्ति धाम समिति के सदस्य दिलीप परवाल, गणपत राठौड़, घनश्याम राठौड़, गोरधन राठौड़, आकाश अगाल, विनोद परवाल, संतोष राठौड़, जितेन्द्र राठौड़ के साथ समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।