विश्व आदिवासी दिवस पर ग्राम अड़वाड़ा के प्रतिभावान छात्रों, पंच, सरपंच, पटेल, पूजारा एवं कोटवार का किया जायेगा सम्मान,
पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
आगामी 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर गाँव के युवाओं ने की अपने गाँव के लिए अनुठी पहल, जिसमे आंगनवाड़ी से कक्षा 8 वी तक के विद्यार्थियों को वितरित किया जायेगा बेसिक शिक्षा की पाठ्यपुस्तके एव अन्य आवश्यक वस्तुऐ।वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर kovid-19 कोरोना ने पूरे विश्व को अपने जाल में जकड़ा हुआ है। आम जनता से लेकर विश्व की प्रसिद्ध वैज्ञानिक सँस्थाये एव W. H.O.वभी कोरोना को लेकर चिंतित है, ऐसे में आम जनता को रोजी-रोटी एव गरीब परिवारो को मूलभूत आवश्यकताए रोटी, कपड़ा, मकान के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। संपूर्ण शैक्षणिक सँस्थाऐ बन्द है। ऐसी विकट परिस्थितियों में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़कर रखना एक बड़ी चुनौती है, विशेष कर जिन विद्यार्थियों के पालक अशिक्षित है, वहाँ यह स्थति ओर भी भयावह है। ऐसे में ग्राम अड़वाड़ा के युवाओं ने एक कदम गाँव की ओर श्लोगन पर चलकर अपने छोटे -छोटे भाई – बहनों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए बैठक आयोजित कर विचार मंथन कर निर्णय लिया कि शिक्षा की डोर को संजोए रखने के लिए हमे हमारे साथियों को ही प्रेरीत करना चाहिए इस हेतु वर्ष 2019-20 की कक्षा 10th एव 12th में जिन छात्र -छात्राओ ने गांव में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा ताकि उन्हें देख कर अन्य छात्रों में जिज्ञासा ओर प्रेरणा मिले इसलियें आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम की प्रतिभा का चयन हो चुका है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज एव कक्षा 8वी तक के सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पहाड़ा पट्टी, पेन, पेन्शील, रबड़, सोपनर, स्केल सहित आदि आवश्यक सामग्री का वितरण ग्राम के अधिकारी, एव कर्मचारी के सहयोग से किया जाएगा।