विधायक मेड़ा ने फलियों-फलियों में करवाए मास्क वितरित कर किए फलिये सैनिटाइज, ग्रामीणों को दे रहे सोशल डिस्टेंसिंग पालन की हिदायतें

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी

रामा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव खरडूबडी में पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा द्वारा रामा ब्लाक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में 1200 मास्क का वितरण प्रत्येक फलियों में करवाया गया। इस मौके पर रमेश डामोर सरपंच प्रतिनिधि मिहिया डामोर, पिन्टु डावर, सोबान डामोर, विनोद भूरिया, उमेश डामोर, विक्रम टांक, कोटवार एवं समस्त कार्यकर्ता ने कोरोना से छुटकारा पाने के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने तथा सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने की हिदायत दी। साथ ही आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क बांध कर रखे, हाथ को बार बार साबुन या सैनेटाइजर से धोने, खांसी के समय रुमाल या टीशू पेपर का इस्तेमाल करने, भीड़-भाड़ वाले जगह पर एकत्रित न हो व जरूरत होने पर एक मीटर की दूरी बनाए रखें की समझाइश दी। इस समझाइश की असर यह हुआ कि ग्राम पंचायत में नर्मदा ग्रामीण बैंक का कियोस्क सेन्टर पर ग्रामीण मुंह पर मास्क बांध कर और दूरी बनाकर अपने नाम का इंतजार कर रहे हैं जो जन-धन योजना के पेमेंट के लिए बैठे हैं । इसी के साथ ही लॉकडाउन के चलते कोटवार गर्मी में अपनी ड्यूटी निभाते है सुबह से शाम पांच बजे तक कोरोनावायरस को लेकर बाइक सवार एवं ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं।

)