विधायक मुकेश पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी “जैसे कोटा से विद्यार्थियों को घर तक लाया गया वैसी ही जिले के गरीब आदिवासी छात्र छात्राओं और मजदूरों को भी को भी अपने घर तक पहुंचाए भाजपा सरकार
फिरोज खान@ अलीराजपुर
जैसे कोटा से विद्यार्थियों को घर तक लाया गया वैसी ही जिले के गरीब आदिवासी छात्र छात्राओं और मजदूरों को भी को भी अपने घर तक सरकार पहुंचाए। ये मांग विधायक मुकेश पटेल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर की।
विधायक पटेल ने पत्र बताया कि हमारे राज्य के जो छात्र छात्राएं राजस्थान के कोटा में अध्ययनरत है। उन्हें इस कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉक डाऊन के चलते मप्र सरकार द्वारा अपने घर तक पहुंचाने का कार्य किया गया। इसके लिए मै आपको धन्यवाद देता हुं।
लेकिन हमारे जिले के बहुत से गरीब आदिवासी छात्र छात्राएं जो अन्य जिलो में फंसे हुए है और गरीब मजदूर जो अन्य गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान आदि में मजदूरी हेतु गए हुए थे। जो इस लॉक डाऊन के कारण फंसे हुए है। जो खाने पीने और रहने की समस्या से परेशान हो रहे है।
जब आप कोटा से छात्र छात्राओं को अपने घर तक पहुंचा सकते है तो इन गरीब आदिवासी छात्र छात्राओं और मजदूरों को क्यों नहीं। इनके भी तो माता पिता और परिजन इनकी राह देख रहे है कि हमारे लोग घर कब आएंगे।
इसलिए आपसे अनुरोध है कि हमारे जिले के गरीब छात्र छात्राओं और मजदूरों को भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण करावाकर उनके घर तक पहुंचाने की कार्रवाई करने के लिए गंभीरता से प्रयास कर उन्हें घर तक पहुंचाए।
)