विधायक भूरिया ने 52 लाख की लागत से बनने वाली पाइप लाइन व कुएं का किया भूमिपूजन

May


अर्पित चोपड़ा, खवासा
खवासा क्षेत्र के ग्राम भेरूगढ़ के ग्रामीणों को क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने पेयजल पाइप लाइन और विद्युत डीपी की सौगात दी है। विधायक भूरिया ने भेरूगढ़ पहुंच विधायक निधि से स्वीकृति 47 लाख लागत की पेयजल पाइप लाइन हेतु कुएं का भूमिपूजन और 5 लाख लागत की विद्युत डीपी का शुभारंभ किया। 47 लाख लागत से कूप खनन के साथ ग्राम में पाइप लाइन की जाएगी। विधायक भूरिया ने कहा कि मैं अपने विधानसभा की जनता की मदद हेतु सदैव तत्पर हूँ। क्षेत्रवासियों को परेशानियों से निजात दिलाना और सुविधा प्रदान करना मेरी प्राथमिकता है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलावती मैडा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेण, कद्दावर नेता कमलेश पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरालाल सिंगाड, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नाथू कटारा, धर्मेंद्र टांक सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद थे।