बंटी सोनी की भजन संध्या 30 जनवरी को, श्याम प्रेमियों का लगेगा हुजूम

May

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
सारंगी में पहली बार बाबा श्याम के महा कीर्तन का आयोजन 30 जनवरी को शनिवार बस स्टैंड पर आयोजित होगा, जिसमें मध्यप्रदेश के जाने माने श्याम प्रेमियों के लाडले नि-स्वार्थ श्याम प्रेमी बंटी सोनी निवासी मक्सी और साथ ही सारंगी के युवा गायक कलाकार नवनित सिंह परिहार अपनी मीठी मीठी सुमधुर आवाज से बाबा को रिझाएंगे तो सभी श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार महा कीर्तन में पधार कर धर्म लाभ ले। महा कीर्तन की श्याम भक्तों ने जोर शोर से तैयारी कर रखी है। श्याम भक्त कीर्तन का निमंत्रण देने पेटलावद, रायपुरिया, बनी, बोलासा, राजगढ, झाबुआ, थांदला, बामनिया, खवासा, करवड़ ,राणापुर, जोबट, मेघनगर, बदनावर, बरवेट, बावड़ी, तारखेड़ी आदि कई गांव में श्याम भक्तों को भजन संध्या में आने का निमंत्रण दिया है। भजन संध्या को लेकर सारंगी के सभी श्याम भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। श्याम भक्तों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस भजन संध्या का लाभ ले।