विधायक चौहान ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्मित घर सौंपे

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर ग्राम के सेजगांव में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विधायक नगरसिंह चौहान ने ग्रामीणों को प्रेरणादायी उद्बोधन देते हुए कहा कि हमे शराबबंदी, बाल विवाह आदि बातों पर पैसे बर्बादी के लिए शिक्षा का अभाव रहा है आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने जगह जगह लाइट लगाकर अब गांवों को रोशन किया जा रहा है। वही घर-घर शौचालय बनाने के लिए सेजगांव गांव में ही 2 करोड़ 10 लाख रुपए की शौचालय बनाए गए हैं। इसी के साथ 51 प्रधानमंत्री आवास बन के सेजगांव में तैयार हो गए है। इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही को दिया गया। इस दौरान विधि विधान से पूजा पाठ करवाई गई, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीवास्तव, मंडी अध्यक्ष आजमसिंह अवास्या, पवार इंदरसिंह मौर्य, खंड पंचायत अधिकारी सरपंच अजबाई,, जितेंद्र वाणी, रेलम जनपद सदस्य दरियावसिंह पटेल, नवल सिंह बघेल, ओंकार सिंह, पालसिंह, रवि शंकर शर्मा, सचिव सुमेर समेत सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.