विधायक की उपस्थिति में 16 लाख के कार्यो का भूमि पूजन संपन्न हुआ, साथ ही पूरे क्षेत्र में 71 लाख के कार्यों का भूमि पूजन हुआ

0

बड़ी खट्टाली जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री कलावती भूरिया की उपस्थिति में बड़ी खट्टाली में कन्या शाला परिसर में कन्या छात्रावास हेतु दो अतिरिक्त कक्ष का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने गेती चलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुश्री भूरिया ने कहा कि कन्या छात्रावास में बालिकाओं के लिए 2 अतिरिक्त कक्ष की मैंने घोषणा की थी जो आज पूरी कर रही हूं। इस अवसर संबोधित करते हुए रमेश मेहता ने सुश्री भूरिया के कार्यों की खुलकर सराहना की मेहता ने कहा कि विधायक जो कहती है। वह करती है यही अंतर भाजपा एवं कांग्रेस में हैं। कांग्रेस जो कहती है वह करती है। भाजपा जो कहती है वह नहीं करती है। कन्या स्कूल परिसर में कन्या हाई स्कूल की मांग पर तत्काल सुश्री भूरिया ने दो अतिरिक्त कक्ष शीघ्र ही स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। साथ ही आप ने कहा कि कन्या हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर यहां पर मेरा प्रयास होगा। कि आगामी जुलाई से 11वीं एवं 12वीं प्रारंभ हो इस हेतु आगामी विधानसभा क्षेत्र में आदिम जाति कल्याण मंत्री से एवं प्रमुख सचिव आदिवासी विकास से चर्चा करूंगी। सुश्री भूरिया को कन्या छात्रावास अधीक्षक श्रीमती बनी चौहान ने बताया कि कन्या छात्रावास में बाउंड्री वाल व अनेक समस्याएं जिसे शीघ्र दूर की जावे। सुश्री भूरिया ने कहा कि वास्तव में इतने वर्षों में इस क्षेत्र में कार्य नहीं हुए मेरा प्रयास होगा कि कन्या छात्रावास सुविधा युक्त बनना चाहिए साथ ही। शीघ्र ही कन्या छात्रावास में 20 सीट को बढ़ाकर 50 सीटर छात्रावास बनवाना है।
मैं शीघ्र ही जाति कल्याण मंत्री को प्रस्ताव प्रेषित करूंगी विधायक भूरिया ने उनकी उपस्थिति में बालक हाई स्कूल में 8 लाख की लागत से बनने वाले बाउंड्री वाल का भी कार्य प्रारंभ किया। व विधिवत भूमि पूजन रमेश मेहता व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में करवाया ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रवीण प्रजापत ने बालक हाई स्कूल में स्टेज हेतु दो लाख की राशि स्वीकृत करने व बालक हाई स्कूल परिसर में दो अतिरिक्त कक्ष बनवाने का प्रस्ताव दिया। विधायक ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही प्रयास कर दो अतिरिक्त कक्ष एवं स्टेज निर्माण हेतु आवश्यक राशि स्वीकृत करवाने हेतु भरपूर प्रयास करेगी।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए ग्राम के जागरुक जन प्रतिनिधि रमेश मेहता ने कहा कि विधायक के प्रयासों से आज बाउंड्री वाल एवं इन्हीं के प्रयासों से पूर्व में बालक हाई स्कूल परिसर में 3 अतिरिक्त का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस अवसर पर मेहता ने स्कूली समस्याओं पर भी विधायक को अवगत कराया एवं निराकरण की पहल की हाई स्कूल प्रांगण में विधायक सुश्री भूरिया का पुष्प हारो से स्वागत प्राचार्य प्रवीण प्रजापत, रमेश मेहता, चेन सिंह डावर ,सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने किया

उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मोनू बाबा सरपंच सुरेश डावर कस्बा जोबट कांग्रेसी कार्यकर्ता रफीक एवरग्रीन जहूर खत्री जितेन भाई डूंगर सिंह घटवानी दिलु कनेश दिलीप उम्दा चेनसिंह डावर, चंद्रसिंह जमरा दशरथ मसनी निर्भय सिंह पटेल सहित क्षेत्र के कांग्रेस जन उपस्थित थे कन्या हाई स्कूल परिषद में प्राचार्य दिलीप कनेश ने एक मांग पत्र भी दिया इस अवसर पर कन्या हाई स्कूल की बालिकाओं ने पुष्प हारो से विधायक का जोरदार स्वागत किया ग्राम छोटी खट्टाली के अनेक ग्रामीणों ने चौकीदार फलियां में विद्युत डीपी लगवाने एवं ग्राम खेरवा के कृषक ओने विद्युत डीपी लगवाने तथा ग्राम भीती के कृषक ओने विद्युत डीपी लगवाने की पहल की ग्राम बड़ी खट्टाली में कब्रिस्तान में बाउंड्री वॉल हेतु एक ज्ञापन समाज जनों ने दिया विधायक ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार जैसा भी होगा मैं चर्चा कर स्वीकृत कर आऊंगी। विधायक ने कन्या आश्रम अमन कुआं दो अतिरिक्त कक्ष 17 लाख के कन्याश्रम गेरू घाटी में दो अतिरिक्त कक्ष 8 लाख शासकीय उमावि जीरन मैं नवलाख का अतिरिक्त 2 कक्ष बालक छात्रावास जीरन में दो अतिरिक्त कक्ष नवलाख के के इस प्रकार पूरे पूरे जोबट क्षेत्र में विधायक सुश्री भूरिया ने लगभग 71 लाख के कार्यों का विधिवत भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया विधायक सुश्री भूरिया ने बताया कि सारे कार्य उन्होंने परियोजना मध्य से स्वीकृत करवा कर विधिवत कार्य प्रारंभ की पूरे क्षेत्र में विधायक के प्रयासों की जमकर सराहना की जा रही है विधायक ने कहा कि मैंने 2 साल में विकास कार्यों हेतु निरंतर संघर्ष किया है जिसका परिणाम है कि आज जोबट विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने ग्राम पंचायत सचिव चंद्र सिंह जमरा को निर्देश दिए पूरे ग्राम में हेलो जन एवं विद्युत व्यवस्था स्टेट लाइन ऑफर सुधारना चाहिए आपने हॉस्टल परिसर में भी विद्युत लगाने के निर्देश दिए श्री भूरिया ने इस संबंध में जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी अवगत कराया कि ग्राम बड़ी खट्टाली में स्टेट लाइनों पर ना हैलोजन है नहीं अनेक स्थानों पर विद्युत पोलों पर बल्प है आपने कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास परिसर में भी विद्युत व्यवस्था करवाने के जनपद पंचायत जोबट को निर्देशित किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.