विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान के तहत पॉलिथीन खरपतवार व कचरे की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

0

रितेश गुप्ता, थांदला

प्रत्येक समाज में कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं,जो स्वच्छता के भाव से समाज के विकास एवं उत्थान के लिए तत्पर रहते हैं  ।ऐसे व्यक्तियों को यदि जागरूक, क्षमता संपन्न एवं सशक्त कर दिया जाए, तो वे अधिक प्रभावी व व्यवस्थित तरीके से स्थानीय समाज की सहभागिता से समाज के विकास के लिए कार्य कर सकते हैं। ऐसे ही स्व प्रेरणा से प्रयासरत व्यक्तियों को शिक्षित कर सशक्त सामाजिक नेतृत्व कर्ता के रूप में विकसित करने हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम का संचालन राज्य के 313 विकास खंडों में किया जा रहा है,जिसमें उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के अधीन 261 महाविद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सत्र 2019-20  हेतु बीएसडब्ल्यू द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के प्रवेशित विद्यार्थियों को अध्यापन के साथ समाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों जैसे स्वच्छता, स्वास्थ्य ,शिक्षा पर्यावरण संरक्षण, जल रोको अभियान एवं शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आदि से संबंधित 10 असाइनमेंट तैयार किए जाने हैं । इसी तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय थांदला में बीएसडब्ल्यू प्रभारी प्रो. मीना मावी एवं स्टाफ ने विद्यार्थियों के साथ  स्वच्छता अभियान के दौरान महाविद्यालय परिसर में पॉलिथीन खरपतवार एवं अन्य कचरे की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर डा. अर्चना आर्य, डा. बी. एस. गुप्ता, प्रो.प्रीतम गुनावा, प्रो. हर्षवर्धन राठौर, प्रो. हिमांशु मालवीया,  दिनेश मोरिया,  करण बामनिया, विक्रम डामोर एवं विद्यार्थियों में प्रताप कटारा, प्रेमसिंह मईड़ा, करण सिंह, जवसिंह, भावना पारगी,मंजू मावी, समिता  वसुनिया, संसा वसुनिया आदि ने सहभागिता की।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.