विकृत तथा अमानक रूप से निर्मित राष्ट्रीय ध्वज को बेचने वाली नपा के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की पटेल बंधुओ ने मांग की
आलीराजपुर। मप्र की आलीराजपुर नगरपालिका परिषद द्वारा राष्ट्रिय ध्वज तिरंगे झंडे को विकृत तथा कुरूपित तरीके से निर्मित कर 25 रुपए प्रति झंडे का शुल्क लेकर नगर में वितरित किए जा रहे थे, इन झंडो को राष्ट्रीय ध्वज संहिता अनुसार निर्मित नही किया जाकर अशोक चक्र आड़े तिरछे स्थान पर अंकित किए गए हैं, इस तरह से राष्ट्रीय गौरव तिरंगे झंडे के अपमान की सरेआम साजिश की गई है, वही भारतीय ध्वज संहिता 2002 के अंतर्गत तिरंगे का इस्तेमाल व्यवसायिक उद्देश्य के लिए किया गया हैं यानी की जैसे तैसे तिरंगा ध्वज निर्मित कर बड़ा मुनाफा कमाने का उद्देश्य था।
इस राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने वाले सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने हेतु अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल तथा जनप्रतिनिधि महेश पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक आवेदन पत्र के माध्यम से की है, इस आवेदन में आगे लिखा है की राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई होने से राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तथा करोड़ों करोड़ देशवासियों की पहचान तथा आस्था के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति विश्वास को बरकरार रखा जा सकेगा। पटेल बंधुओ ने आवेदन पत्र में बताया है की आपके नेतृत्व में भारत 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस अमृत महोत्सव के दौरान भारत के 20 करोड़ घरों में झंडा लहराने का एतिहासिक गौरवशाली लक्ष्य रखा गया है।
