वाहन चोर सक्रिय

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट

खवासा । शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि खवासा के मुख्य चौराहे पर खड़ी एक तूफान जीप को अज्ञात लुटेरे ले उड़े। प्राप्त जानकारी अनुसार थांदला की ओर से दो बाइक से आये अज्ञात लुटेरे खवासा निवासी गोपाल पिता देवचंद चंद्रावत की तूफान जीप MP43BD2281 रात्रि 3 से 4 बजे के मध्य ले उड़े और जिन दो बाइक से लुटेरे आए थे वे दोनो बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ गए । जीप मालिक गोपाल चंद्रावत ने बताया कि वे रात 2:30 के करीब गुजरात से आए और हमेशा की तरह गाड़ी लॉक कर मुख्य चौराहे पर खड़ी कर सो गए । सुबह उज्जैन जाने के लिए गाड़ी लेने गए तो गाड़ी ना पाकर भौचक्के रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी पर सूचना दी । जिसपर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो वहां दो बाइक लावारिस हालात में पड़ी दिखाई दी । जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया । चोरी में प्रयुक्त की गई दोनों बाइक में से एक बाइक MP45MF7023 (हीरो पैशन प्रो) भी चुराई हुई है । जोकि इसी रात बड़ी धामनी से चुराई गई है । बड़ी धामनी से चुराई हुई बाइक जोसफ पिता इदवार मावी की है। पुलिस के अनुसार लुटेरे की एक बाइक बड़ी धामनी में पंचर होने के बाद उन्होंने पंचर बाइक जोसफ के यहां छोड़ी और जोसफ की बाइक ले ली । दूसरी बाइक MP45MH0290 ( हीरो स्प्लेंडर ) भोदरी कला डामर निवासी सेमलपडा के नाम से रजिस्टर्ड है। ये बाइक लुटेरों को कैसे मिली इसकी तफ्तीश की जा रही है। पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम निर्वेल ने बताया कि गोपाल पिता देवचंद चंद्रावत की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध धारा 379 में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है । लुटेरों की तलाश की जा रही है । साथ ही लूट में प्रयुक्त एक अन्य बाइक MP 45 MH 0290 की भूमिका पर भी तफ्तीश की जा रही है । जीप मालिक चंद्रावत ने बताया कि जीप पर पिछले कांच पर बड़े अक्षर में चंद्रावत और दोनों साइड रोहित लिखा हुआ है । जिस किसी को गाड़ी दिखाई दे या जानकारी मिले वो मोबाइल नम्बर 9575792265 या 09993717746 पर सूचना दे सकता है । जनचर्चा के अनुसार जिस फिल्मी स्टाइल में जीप चुराई गई है उससे इसके पीछे कोई बड़ा वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो सकता है ।