वालपुर में स्वच्छता के लिए ग्रामवासी देंगे 45 रुपए प्रतिमाह

0

IMG-20160803-WA0025 IMG-20160803-WA0029अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
मंगलवार को ग्राम पंचायत वालपुर में एसएलडब्ल्यूएम को लेकर ग्रामसभा की गई, जिसमें ठोष एवं तरल के प्रबंधन के बारे विस्तार से बताया गया और समन्वयक दल का गठन किया। स्वच्छता कर पर ग्राम वासियों ने 45 रुपए माह देने सहमति व्यक्त की गई। इसके बाद माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को स्कूल स्वच्छता पर चर्चा कर ठोष एवं तरल अपशिष्ट के प्रबंधन पर जानकारी दी गई।

हरियाली महोत्सव मनाया
पंचायत वालपुर में हरियाली महोत्सव मनाया गया जिसमें ग्रामवासियों को कटहल के पौधे वितरित किए गए और कटहल की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। नंदन वन में एक चंदन का पौधा भी लगया। इस अवसर पर उपयंत्री जीएस नरवरिया, पूर्व सरपंच, बीसीएसबीएम, सचिव, डीसी पाटीदार, निकम स्कूल अध्यापक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.