अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
नर्मदा सेवा यात्रा जो 18, 19, 20 फरवरी को जिले से निकलेगी। जिले में यात्रा का प्रवेश कुलवट से होगा, जिसका तीन दिनी पूर्व अभ्यास सोमवार से प्रारंभ हुआ। यात्रा कुलवट ककराना होते हुए वालपुर में प्रवेश हुआए ग्राम सरपंच के नेतृत्व में नर्मदा सेवा यात्रा का भव्य स्वागत स्कूल की बालिकाओं ग्रामवासियों और अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में फूलमाला पहनाकर पारंपरिक ढोल मांदल के साथ किया गया। हाट बाजार काम्प्लेक्स में यात्रा को लाया गया जहा जन सवांद किया गया। यात्रा के उद्देश्य बताए गए और आगामी 18, 19-20 फरवरी को होने वाली यात्रा को लेकर प्रचार प्रसार किया गया। यात्रा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान हल्का पटवारी की देखरेख में कार्यक्रम सम्पादित कर नजदीकी पटवारी धाकरे जी नायब साहब के साथ मौजूद रहे। यात्रा खामट होते हुए सोण्डवा रवाना हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में साधु संत एवं ग्रामीण शामिल हुए।