वाणी समाजजनों ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों को वितरित की खाद्य सामग्रियां

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर 

वाणी समाज ओर युवा वाणी संगठन नानपुर के सौजन्य से कोरोनो प्रकोप के चलते लॉक-डाउन में जरूरत मंद परिवारों को रोज-मर्रा की आवश्यक कच्ची खाद्य सामग्री वितरित की गई।जिसमे निम्नवर्ग के समस्त सामाजिक एवम समुदाय के परिवारों में यह खाद्य सामग्री का पहुचाई गई। जिसमे कोरोना प्रकोप के चलते युवा वाणी संगठन के कार्यकर्ताओं ने वाणी समाज नानपुर से कच्ची खाद्य सामग्री एकत्रित की गई जिसमें समाज के सभी परिवारों ने तन-मन-धन से अपना सहयोग दिया एवम कोरोना जैसी विश्वव्यापी समस्या से बचने के लिए कई प्रकार की जानकारीया भी दी गई।
वाणी समाज इकाई नानपुर प्रतिवर्ष श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव मनाता है जिसे समाज ने इस वर्ष जरूरत मंद परिवारों की सहायता कर इस त्योहार को इस रूप में मनाया। अखिल भारतीय वाणी समाज के सचिव वीरेन्द्र वाणी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप से 21 दिन के लॉक-डाउन में प्रत्येक वर्ग के जरूरत मंद परिवारों में खाद्य सामग्री का यह किट पहुचाया गया इस में 5किलो गेहू का आटा,2 किलो चावल,1 किलो तुवर दाल,1किलो नमक,हल्दी-मिर्ची पाउच,500 ml खाद्य तेल सम्मिलित है। ओर आस्वाषित किया कि बढ़ते लॉक-डाउन में यह व्यवस्था आगामी समय तक चलती रहेगी। यह खाद्य सामग्री का वितरण शोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर किया गया। इसमें अधिकांश सामाजिक कार्यकर्ता काली टी-शर्ट पहनकर कर चाइना की काली कूटनीतियों का विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए। इस पुनीत कार्य मे जोखिम भरे समय मे वरिष्ठ जनो के मार्गदर्शन में इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई। वीरेंद्र वाणी (LIC),घोटु भाई ,जितेंद्र वाणी(पत्रकार), दिलीप वाणी, अखलेश, विजय, प्रवीण, हरिओम, देवेंद्र(पत्रकार), अमित,  योगेश, पुष्पेंद्र, अशोक भाई, आशीष, अलेश, प्रवीण, गौरव एव युवा वाणी संगठन नानपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.