वाइरल ड़ेंगू बुखार के मिल रहे मरीज,शासकीय अस्पताल में नही हो रही ब्लड की जांचे,नेताओ की जुबानो से सिर्फ मिलते रहे आश्वासन

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

रायपुरिया और इसके अंतर्गत गांवो के लोग ड़ेंगू बुखार से पीड़ित हो रहे है परंतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से ड़ेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए कोई कदम तक नही उठाए जा रहे है स्वाथ्य विभाग ने न तो खून की जांचे करवाई नही आवश्यक दवाओं का छिड़काव करवाया दरअसल शासकीय स्तर पर ड़ेंगू की जांच जिले में होती है दरअसल रायपुरिया से लगे 44 गांवो की जनता इसी शासकीय अस्पताल पर आश्रीत रहती है लेकिन यहां पर ब्लड की सेम्पलिंग नही हो रही है जिले के सीएमएचओ कह रहे कि केश आते है तो जांचे होती है पर साहब को यह कौन समझाए की रायपुरिया के शासकीय अस्पताल में ब्लड की सेम्पलिंग न होने के कारण और डॉक्टरों की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों में जांचे ओर इलाज करवा रहे है ऐसे में ड़ेंगू होने की पुष्टि शासकीय आंकड़ो में नही आ पा रही है । लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि रायपुरिया में ड़ेंगू बुखार से पीड़ित लोग निजी अस्पतालों में जाकर इलाज करवाने को मजबूर है यहां तकनीकी संसाधनों की कमी है शासकीय अस्पताल में डॉक्टर स्टाफ ओर संसाधनों की कमी है इन कमियों की जानकारी यहाँ के नेताओ को भी है इन अवसरवादी नेताओ ने समय समय पर अस्पताल में जाकर एक नही कई कई बार आश्वाशन दिए अस्पताल जाकर पेड़-पौधे लगाए मरीजो को फल बाटकर फ़ोटो भी खिंचवाए और यह सब करके शोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोरी लेकिन अस्पताल की सुविधाओं के विषय पर कई कई बार दिए गए उनके आश्वासन आज भी अधूरे सपनो की तरह दिखाई दे रहे है । रायपुरिया स्वाथ्य केंद्र पर पदस्त डॉ श्रीमती सीता काग अपने स्तर पर बहोत कुछ मैनेज कर अस्पताल को सुचारू रखे हुवे है लेकिन तकनीकी संसाधनों की कमी यहां बरकरार होने से कई तरह की दिक्कतें भी आ रही है रायपुरिया के शासकीय अस्पताल में केवल एक ही डॉक्टर है वह भी महिला है यहां ड्रेसर नही है फार्मासिस्ट का पद भी रिक्त पड़ा है कंपाउंडर नही है नर्सो की कमी है ऐसे में जो स्टाफ यहां है उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है ब्लाक स्तर पर हुई बैठकों के माध्यम से सीएमएचओ एसडीएम साहब को भी उक्त कमियों की जानकारियां मिल चुकी है लेकिन यहां के निष्क्रिय नेताओ की सुस्त कार्यप्रणाली से ग्रामीणों को स्वाथ्य सेवाओ के लिए शासकीय की बजाय निजी अस्पतालों में इलाज करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है जिससे शासन की योजनाओं का लाभ आमजन नही ले पा रहे

इनका कहना है

रायपुरिया में ड़ेंगू की सेम्पलिंग के लिए निर्देश दे रहा हु जल्द ही मलेरिया वाली टीम को ड़ेंगू के लार्वे को सर्च कर उसे नष्ट करवाने के लिए आदेशित किया जा रहा है  जयपाल ठाकुर मुख्य चिकित्सा स्वस्थ्य अधिकारी झाबुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.