वन विभाग के जर्जर भवन से दहशत में पड़ोसी

- Advertisement -


अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-

आम्बुआ में बस स्टैंड-अस्पताल मार्ग पर बना बरसों पुराना वन विभाग के गार्ड निवास भवन पूर्ण रूप से खंडहर हो गया है धीरे-धीरे जिसकी दीवारे गिरती जा रही है और यह जानलेवा साबित हो सकती है। कई बार इसकी खबर प्रशासन को दे दी गई है मगर वह भी कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। खंडहर भवन के पास निवासरत हासीम अली बोहरा ने बताया कि उक्त खंडहर भवन के पास ही मेरा मकान है। अगर यह खंडहर भवन गिरता है तो सीधे मेरे नवनिर्मित भवन व परिवार को नुकसान हो सकता है। साथ ही उक्त खण्डहर भवन के पास ही अन्य दुकाने लगती है अगर यह अचानक गिरता है तो जनहानि हो सकती है। हमने पूर्व में भी इस और जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करवाया था। मगर कोई सुनवाई नही हुई है। अगर भविष्य मे कोई हादसा होता है तो उसकी जवाबदारी विभाग की होगी।