लोक सेवा केन्द्र कट्ठीवाडा के संचालक पर पांच हजार रूपये का अर्थदंड

May

पियुष चन्देल अलीराजपुर

5 जुलाई  को अलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने लोक सेवा केन्द्र कट्ठीवाडा के संचालक पर पांच हजार रूपये के अर्थदंड के आदेश जारी किये है। ये दंडात्मक कार्यवाही उक्त संचालक द्वारा केन्द्र संचालन में अपनाई जा रही लापरवाहीं, अनुशासनहीनता तथा शासन की अति महत्वपूर्ण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन नहीं कर पाने के चलते की गई है। लोक सेवा केन्द्र द्वारा आरएफपी के टीओआर में वर्णित संचालक के दायित्वों का पालन न करने के कारण उक्त अर्थदंड की कार्रवाई की गई है। उक्त लोक सेवा केन्द्र संचालक को सात दिवस में जिला ई गवर्नेस सोसायटी अलीराजपुर के खाते में उक्त दंड राशि जमा करने के आदेश दिए है, तथा भविष्य में लोक सेवा केन्द्र का संचालन मानक स्तर से न किए जाने की स्थिति में निविदा समाप्त करने की चेतावनी दी है।