लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्त, 2 ओर मामले झाबुआ के हुडा और डायमंड कालोनी से

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
कोरोना को रोकने के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र बचाव है। सरकार अभी तक हर संभव कोशिश कर रही है कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, लेकिन मुश्किल ये है कि सरकारी निर्देश के बाद भी लोग इसका पालन करते नहीं दिख रहे हैं।
लॉकडाउन के उल्लंघन के मामलों पर जिला पुलिस सख्त कार्रवाई रही है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा–188 के तहत लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
ऐसे ही एक ओर मामला में झाबुआ के हुडा कैलाश मार्ग से प्रकाश में आया।
दरअसल, यहां के रहने वाले मेहबूब पेंटर पर आरोप है कि वह कुशलगढ़ से अपने बीवी-बच्चो को बिना किसी प्रशासन की अनुमति से लेकर आ गया।
मामले में एसडीओपी ईडला मोरी ने झाबुआ Live को बताया मेहबूब चुपचाप आज शाम राजस्थान के कुशलगढ़ से जहां अब तक 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है वहां से लेकर आ गया। जब इसका पता शहर के कुछ लोगो को चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसे ओर उसके परिवार को जांच के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर क्वारींटाइन किया है। साथ ही प्रकरण दर्ज करकर मामला विवेचना में लिया जा रहा है।

वहीं एक ओर मामला झाबुआ शहर की डायमंड कालोनी से सामने आया। जिसमे यहां के निवासी राजेन्द्र पंवार बिना अनुमति के उदयगढ़ से अपने घर आ गए। इस मामले में भी राजेन्द्र पर मामला दर्ज किया जा रहा है।वहीं उन्हें क्वारींटाइन भी किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.